निम्न पेढी प्रकल्पग्रस्तों की समस्या करेंगे हल

जिलाधिकारी आशीष येरे का आश्वासन

अमरावती/दि.29 -जिले के विकास के लिए महत्वपूर्ण निम्न पेढी प्रकल्प को पूरा करने के लिए इसे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में शामिल किया गया है. इसलिए, परियोजना से प्रभावित लोगों का उचित पुनर्वास जरूरी है. इसके लिए निम्न पेढी प्रकल्प पीड़ितों की समस्याओं के समाधान पर जोर दिया जाएगा, यह जानकारी जिलाधिकारी आशीष येरेकर ने दी. आज जिला नियोजन सभागृह में निम्न पेढी प्रकल्प के पीड़ितों की समस्याएं सुनी गईं. इस दौरान जिलाधिकारी प्रकल्प पीडितों को उनकी समस्या का हल करने का आश्वासन दिया.
इस अवसर पर विधायक रवि राणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता महापात्र, निवासी उप जिलाधिकारी अनिल भटकर, अधीक्षक अभियंता योगेश दाभाड़े, कठाले, जिला पुनर्वास अधिकारी श्रद्धा उदावंत, उप जिलाअधिकारी प्रसेनजीत चव्हाण, स्टाम्प कलेक्टर विजय औतकर आदि उपस्थित थे.
जिलाधिकारी येरेकर ने कहा, इस परियोजना से पांच गांव प्रभावित होंगे. प्रभावित परिवारों को सरकार की सभी सुविधाएं मिलेंगी. पुरानी पद्धति से जमीन लेने वालों के लिए 100 करोड रुपये की राहत निधि प्राप्त हो चुकी है. इसमें से प्रति हेक्टेयर 5 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. पुनर्वासित गांवों में सुविधाएं उपलब्ध कराने के पूरे प्रयास किए जाएंगे. परियोजना प्रभावितों को प्रमाण पत्र दिलाने के लिए तुरंत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, शिविरों के माध्यम से प्रमाण पत्र वितरित किए जांएगे. यदि नागरिकों की सहमति प्राप्त होती है, तो आवासीय परिसर परियोजना का क्रियान्वयन किया जाएगा और नागरिकों को आवास उपलब्ध कराए जाएंगे.

Back to top button