लुंबिनी बुध्दविहार में बोधगया से लाया महाबोधी वृक्ष का किया रोपण
भगवान बुध्द व धम्म पवित्र ग्रंथ का किया गया पठन

अमरावती / दि. 16 – तपोवन परिसर के लुंबिनी बुध्द विहार में बोध गया से लाया गया महाबोधी वृक्ष की शाखा का वृक्षारोपण किया गया.
बौध्द संस्कृति के मुताबिक हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आषाढी पूर्णिमा से अश्विनी पूर्णिमा तक लुंबिनी बुध्द विहार में पूज्य भिक्खू अमरावती सीलवंसलंकार का वर्षवास शुरू है. इस दौरान लुंबिनी बुध्द विहार में भगवान बुध्द और उनके धम्म पवित्र ग्रंथ का पठन शुरू है. पवित्र इस वर्षवास पर्व निमित्त शुक्रवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस निमित्त ऐतिहासिक महाबोधी वृक्ष की बोध गया से लायी गई पवित्र शाखा लुंबिनी बुध्द विहार तपोवन परिसर में पूज्य भिक्खू तथा पूर्व सैनिक व परिसर के बौध्द अनुयायी अथवा उपासक व उपासिका की प्रमुख उपस्थिति में बडी श्रध्दा से बौध्द परंपरा के मुताबिक विधिवत पवित्र बोधीवृक्ष का रोपण किया गया.





