दि महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक एशिया खंड में विख्यात
विधायक संजय खोडके का प्रतिपादन

* अमरावती शाखा का 37 वां वर्धापन दिन धूमधाम से मनाया गया
अमरावती /दि.20 – महाराष्ट्र सहकारी बैंक अमरावती शाखा के 37 वें वर्धापन दिन निमित्त ग्राहक सम्मेलन व सत्कार समारोह हाल ही में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस समारोह में विधायक संजय खोडके ने बैंक की प्रगति का आलेख देखकर समाधान व्यक्त करते हुए शिक्षण महर्षी व कृषि मंत्री डॉ. पंजाबराव देशमुख के निवासस्थान का स्मृतिभवन व निशुल्क अभ्यासिका में रूपांतर करने के लिए महाराष्ट्र शासन से सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया. बैंक की सफलता में अनासकर का योगदान महत्वपूर्ण रहने का उल्लेख उन्होंने किया.
इस समारोह की अध्यक्षता शिवाजी शिक्षण संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले ने की. उद्घाटक के रूप में विधायक सुलभा खोडके, सत्कारमूर्ति विधायक संजय खोडके, प्रमुख अतिथी के रूप में शिवाजी शिक्षण संस्था के उपाध्यक्ष एड. जयवंतराव पुसदेकर, केशवराव मेतकर, सदस्य प्राचार्य केशवराव गावंडे, दि महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक के पूर्व संचालक राजाभाउ देशमुख, अस्पा बंड के संचालक रणजीत बंड, अमरावती मर्चन्ट को-ऑप. बैंक के अध्यक्ष अनिल जवंजाल, बबीता तायडे, आशीष तिजारे, अभिनंदन बैंक के सीईओ शिवाजीराव देठे, जीजाउ कमर्शियल बैंक के नितीन वानखडे उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरूआत डॉ. पंजाबराव देशमुख की प्रतिमा का पूजन व माल्यार्पण कर हुई. दीप प्रज्वलन के साथ उद्घाटन हुआ. शाखा व्यवस्थापक किशोर राउत ने सभी मान्यवरों का स्वागत किया. अभंगकार प्रा. अरूण बुुंदेले ने स्वरचित स्वागत गीत व भाउ ज्ञानदीप अभंग का गायन किया. संजय खोडके का काव्यमय परिचय देकर उनका छत्रपति शिवाजी महाराज की राज्याभिषेक प्रतिमा देकर सत्कार किया गया. शाखा व्यवस्थापक किशोर राउत ने बैंक के विविध योजनाओं की जानकारी दी. उत्कृष्ट ग्राहकों का सम्मानपत्र देकर सत्कार किया गया. सम्मेलन में मारोती कार व सोलर स्टॉल के जरिए ग्राहक जोडे गए. कार्यक्रम का संचालन अनिता राउतव पल्लवी ठाकरे ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बाबुराव शेलके, पूर्व शाखा व्यवस्थापक राजेंद्र पाथरे, रंजनाताई निचल, अनिता राउत, अनिल चव्हाण, चंदू बुटे ने अथक परिश्रम किया. बडी संख्या में ग्राहक उपस्थित थे.
* जन कल्याणकारी बैंक – सुलभा खोडके
यह बैंक जन कल्याणकारी है. 2010 से मैं खुद इसकी खातेदार हूं, ऐसा विधायक सुलभा खोडके ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा.
* उत्तम सेवा देनेवाली बैंक – दिलीप इंगोले
बैेंक की उत्तम सेवा के कारण ग्राहकों की भीड दिखाई देती है. शाखा व्यवस्थापक के कारण श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के खाते यहां है. ऐसा दिलीपबाबू इंगोले ने अपने भाषण में कहा.





