अकोला में महायुति कायम

भाजपा, शिंदे सेना व राकांपा (अजीत) साथ मिलकर लडेंगे मनपा चुनाव

* तीनों दलों के बीच युति को लेकर बनी सहमति, सीट बंटवारे को लेकर जल्द फैसला
अकोला/दि.27 – आगामी अकोला महानगरपालिका चुनाव को लेकर महायुति बरकरार रहेगी. भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना (शिंदे गुट) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) मिलकर मनपा चुनाव लड़ेंगे. इसे लेकर तीनों दलों के बीच सहमति बन गई है.
महायुति के घटक दलों ने चुनाव में संयुक्त रूप से मैदान में उतरने का निर्णय लेते हुए संगठनात्मक समन्वय और रणनीति पर भी चर्चा की. सूत्रों के अनुसार, तीनों दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच सीट बंटवारे को लेकर सकारात्मक बातचीत हुई है और सीटों के बंटवारे पर अंतिम निर्णय शीघ्र लिए जाने की संभावना है.
महायुति के नेताओं का मानना है कि संयुक्त रूप से चुनाव लड़ने से विपक्ष को कड़ी टक्कर दी जा सकेगी और महानगरपालिका में स्थिर तथा विकासोन्मुखी सत्ता स्थापित होगी. आने वाले दिनों में संयुक्त बैठक कर प्रत्याशियों की घोषणा और चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा.

Back to top button