माहेश्वरी समाज ने सुरेश साबू के सामाजिक कामों पर लगाई सरपंच पद की मुहर
राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल का कथन

* माहेश्वरी पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच सुरेश साबू का राजस्थानी हितकारक मंडल ने किया भावपूर्ण सत्कार
अमरावती/दि.13- अंबानगरी के माहेश्वरी समाज ने हर समाजिक कार्यों में सक्रिय और तत्पर रहनेवाले मिलनसार स्वभाव के सुरेश साबू को माहेश्वरी पंचायत के सरपंच पद पर निर्वाचित कर एकतरह से सुरेश साबू द्वारा किए जाते सामाजिक कार्यों पर अपनी मुहर लगाई हैं. यह बात काफी प्रशंसनीय है, ऐसा प्रतिपादन राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने किया. राजस्थानी हितकारक मंडल द्बारा शुक्रवार 12 दिसंबर की शाम आयोजित माहेश्वरी पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच तथा कार्यकारिणी सदस्यों के सत्कार समारोह में वे बोल रहे थे.
बता दें कि, हाल ही में माहेश्वरी पंचायत के सरपंच तथा 14 कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव संपन्न हुए. इस चुनाव में सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश साबू ने सरपंच के रूप में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. जिसके चलते निर्वाचन के बाद राजस्थानी हितकारक मंडल की तरफ से उनका सत्कार समारोह आयोजित किया गया था. इस समारोह की अध्यक्षता अनिल अग्रवाल ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में राजस्थानी हितकारक मंडल के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम मुंधडा व देवदत्त शर्मा, सचिव रामेश्वर गग्गड बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे.
इस अवसर पर राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि 7 दिसंबर को माहेश्वरी पंचायत के सरपंच और 14 कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव में सामाजिक कार्यों में हमेशा तत्पर रहनेवाले और मिलनसार स्वभाव के धनी माने जानेवाले सुरेश साबू को माहेश्वरी पंचायत के प्रथम नागरिक के तौर पर निर्वाचित कर समाज ने जो मुहर लगाई हैं, वह काफी प्रशंसनीय है. अनिल अग्रवाल ने समाज के चुनाव को लेकर कहा कि अंबानगरी में यह एक अच्छी परंपरा शुरू हुई है. अग्रवाल समाज से इसकी शुरूआत हुई. ऐसे चुनाव से जिले के लाखों का ध्यान समाज की तरफ आकर्षित होता है. 7 दिसंबर को माहेश्वरी पंचायत के चुनाव में समाज बंधुओं ने बढचढकर भाग लेकर मतदान लेकर यह बात काफी प्रशंसनीय है. चुनाव के समय थोडे बहुत मनमुटाव आते है. लेकिन चुनाव होने के बाद इन सब मनमुटाव को भूलकर आनेवाले समय में माहेश्वरी पंचायत के प्रथम नागरिक तथा कार्यकारिणी के सदस्यों ने समाज के उत्थान के लिए सक्रियता से कार्य करने चाहिए. उन्होंने पंचायत के निवर्तमान सरपंच जगदीश कलंत्री के नेतृत्व में माहेश्वरी पंचायत भवन का निर्माण होने पर इन कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि माहेश्वरी समाज में पंचायत का स्वरूप अभी भी कायम हैं. युवा पीढी भी बुजूर्गों का सम्मान करती है. पंचायत के लिए गए फैसले सभी को मान्य रहते हैं. यह परंपरा कहीं दिखाई नहीं देती.
* राजस्थानी समाज ने किया गर्मजोशी से भावपूर्ण सत्कार
राजस्थानी हितकारक मंडल द्बारा ‘सैंड एंड स्टोन’ कार्यालय में आयोजित सत्कार समारोह में माहेश्वरी पंचायत के प्रथम नागरिक सुरेश साबू का शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर गर्मजोशी के साथ भावपूर्ण सत्कार किया. इस अवसर पर कार्यकारिणी के सदस्य बिहारीलालजी बूब, डॉ. नंदकिशोरजी भूतडा, राधेश्यामजी भूतडा, सुरेशजी चांडक, विजयप्रकाश चांडक, विनोदजी डागा, अशोकजी जाजू, विनोदजी जाजू, एड. नंदकिशोरजी कलंत्री, मधुसूदनजी करवा, चंदनजी मंत्री, संजयजी राठी, जयप्रकाशजी सारडा और एड. कमलकिशोरजी सोनी का भी पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम में राजस्थानी हितकारक मंडल के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तमजी मुंधडा, देवदत्तजी शर्मा, सुरेश जैन, कमलकिशोर मालानी, प्रा. मुकेश लोहिया, उर्मिला कलंत्री आदि ने भी अपने समयोचित विचार प्रकट किए. कार्यक्रम में संचालन व आभार प्रदर्शन राजस्थानी हितकारक मंडल के सचिव रामेश्वरजी गग्गड ने किया. अल्पोहार के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ.
* सभी मिलकर समाजहित में करेंगे कार्य – सुरेश साबू
माहेश्वरी पंचायत के प्रथम नागरिक सुरेश साबू ने अपने इस भावपूर्ण सत्कार के अवसर पर कहा कि वे अपनी 18 वर्ष की आयु से समाजकार्य कर रहे हैं. 40-45 वर्ष के इस समाजकार्य में कई उतार-चढाव आए. माहेश्वरी पंचायत के सरपंच पद का चुनाव लडने के लिए 60 वर्ष की आयु पूर्ण होना अनिवार्य हैं. उन्होंने उम्र का यह पडाव पूर्ण होने के बाद माहेश्वरी पंचायत के सरपंच का चुनाव लडा, जिसमें समाज के सभी लोगों ने भरपूर साथ और सहयोग किया. इसलिए वे पंचायत के प्रथम नागरिक के तौर पर निर्वाचित हुए. समाज में युवाओं के लिए कार्य करने के अलावा माहेश्वरी भवन में डिजिटल व्यवस्था और वातानुकूलित सभागृह निर्माण करने की उनकी मंशा है. इसके लिए एक समिति बनाकर वे यह कार्य करेंगे. साथ ही महिलाओं के लिए भी कार्य किए जाएंगे. भाषण देवदत्त शर्मा और पुरूषोत्तम मुंधडा के भी हुए.
* इन लोगों की रही विशेष उपस्थिति
राजस्थानी हितकारक मंडल द्बारा आयोजित माहेश्वरी पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच तथा 14 कार्यकारिणी सदस्यों के सत्कार समारोह में राजस्थानी हितकारक मंडल के सचिव रामेश्वरजी गग्गड, उपाध्यक्ष देवदत्तजी शर्मा, उपाध्यक्ष पुरूषोत्तमजी मुधडा, प्रा. मुकेशजी लोहिया, सुरेशजी राठी, राजेश नांगलिया, नरेश तिवारी, डॉ. प्रा. गिरीश डागा, माहेश्वरी सामूहिक सेवा समिति के सचिव शांतिलालजी कलंत्री, अजय मंत्री, कृष्णकांत लाहोटी, डॉ. नंदकिशोर करवा, राधेश्यामजी बाहेती, अनिल कोठारी, एड. गोपाल बजाज, आनंदीलाल डागा, रामप्रकाशजी गिल्डा, संजय अग्रवाल (तलवेल), विशाल राठी, संदीप राठी, विरेंद्र शर्मा, गोपालदास राठी, राजेंद्रजी मोहता,गोपाल झंवर, शरद कासट, श्याम शर्मा (रक्तदान), हूकमीचंद खंडेलवाल, राजेश मित्तल, मधुसूदन करवा, जयप्रकाशजी सारडा, कमलकिशोर सोनी, गोपालदास चांडक (श्रीनिवासा), चंदन मंत्री, महानगर चेंबर के अध्यक्ष, सुरेशजी जैन, गौरव लुनावत, माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा उर्मिला कलंत्री सहित सुरेश रतावा, विजय अग्रवाल (मामा), डॉ. प्रा. विजय भंगडिया के साथ ही अनेकों गणमान्यों की विशेष उपस्थिति रही.





