बेरोजगारी के चलते व्यक्ति ने की आत्महत्या
वलगांव थाना क्षेत्र के पुसदा ग्राम की घटना

अमरावती/दि.17 – काम धंधा न रहने परेशान होकर एक 42 वर्षीय बेरोजगार व्यक्ति ने जहर गटककर आत्महत्या कर ली. यह घटना वलगांव थाना क्षेत्र में आनेवाले पुसदा ग्राम में घटित हुई. मृतक व्यक्ति का नाम नंदकिशोर रामेश्वर सोलंके है.
जानकारी के मुताबिक नंदकिशोर सोलंके ने 6 जनवरी को अपने घर में दोपहर 2 बजे के दौरान जहर गटकरक आत्महत्या करने का प्रयास किया था. परिवार के सदस्यों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती किया था. उस दिन से वे जिला अस्पताल के आईसीयू में थे और उन पर उपचार चल रहा था. उपचार के दौरान 16 जनवरी को सुबह 5.20 बजे उनकी मृत्यु हो गई. वलगांव पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की हैं.





