लिव इन में रहनेवाली 28 वर्षीय महिला की हत्या करनेवाला गिरफ्तार

आत्महत्या का रचा था नाटक, अकोट पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

अकोट/दि.10 – लिव इन में रहनेवाली एक 28 वर्षीय महिला की हत्या की गुत्थी अकोट पुलिस ने सुलझा ली हैं. इस प्रकरण में मृतक के प्रेमी महेश कॉलोनी निवासी पवन लक्ष्मण इंगले (27) को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद खुद पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की थी कि उसके साथ पिछले कुछ वर्षों से लिव इन में रहनेवाली महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं.
जानकारी के मुताबिक अकोट शहर के महेश कॉलोनी में पवन इंगले नामक युवक एक 28 वर्षीय महिला के साथ लिव इन रिलेशनशीप में रहता था. रविवार 7 नवंबर की रात 9 बजे के दौरान पवन ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर बताया कि उसके साथ रहनेवाली महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं. इस जानकारी के आधार पर थानेदार अमोल मालवे अपने दल के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंचे. पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए अकोट ग्रामीण अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरू की. दूसरे दिन 8 दिसंबर को पुलिस को मामला संदेहास्पद लगा. मृतक महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट बताया गया कि महिला की मृत्यु गला दबाने से हुई हैं. तब पुलिस ने पवन इंगले को अपने कब्जे में लेकर कडी पूछताछ की तब उसने हत्या की कबूली दी और बताया कि उसने दिशाभूल करने के लिए आत्महत्या करने का नाटक रचा था. मृतक महिला के भाई की शिकायत पर आरोपी पवन इंगले के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक, अपर पुलिस अधीक्षक बी चंद्रकांत रेड्डी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुदर्शन पाटिल, थानेदार अमोल मालवे, उपनिरीक्षक निलेश बारहाते, वैभव तायडे, एएसआई अनिल वकटे, नंदकिशोर कुलट, विपुल सोलंके. विशाल दारोकार, संदीप तायडे, सुरेश माकोडे के दल ने की.

Back to top button