विवाहिता को किया प्रताडित

पांच लोगों के खिलाफ अपराध

मूर्तिजापुर/दि.3 -प्लॉट खरीदने के लिए मायके से तीन लाख रुपए लाने की मांग करते हुए विवाहिता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडित करके उसे घर से निकाल देने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इस संबंध में पति और उसके ससुराल वालों के खिलाफ मूर्तिजापुर शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता अश्विनी योगेश तायडे (27, मूर्तिजापुर) का विवाह रीति-रिवाजों के अनुसार हुआ था. हालांकि, विवाह योजना के अनुरूप नहीं हुआ और ससुराल वाले उसे ताने मार रहे थे. उसके पति योगेश तायडे ने प्लॉट के लिए उससे 3 लाख रुपये की मांग की.

Back to top button