पदभार स्वीकारने से पहले ही नगराध्यक्ष एक्शन मोड पर
प्राप्ती मारोटकर ने डम्पिंग ग्रांउड और जलशुद्धीकरण केंद्र का किया निरीक्षण

* दो कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस
नांदगांव खंडेश्वर/दि.30-नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायत की नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष प्राप्ती मारोटकर व नगर सेवकों ने पदभार स्वीकारने से पहले ही एक्शन मोड पर आकर सुबह 10 बजे नगर पंचायत कार्यालय के कामकाज की समीक्षा की. इस दौरान बिना अनुमति के गैरहाजिर कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस दिया. इससे नप कर्मचारियों में भय निर्माण हो गया है.
नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष प्राप्ती मारोटकर ने नपं कार्यालय में आज सुबह अचानक दौरा किया. इस दौरान मुख्याधिकारी अवकाश रहने से नपं कार्यालय के अनेक कर्मचारी कर्मचारी बिना इजाजत के गैरहाजिर पाए गए तो उन्हें तुरंत कारण बताओ नोटिस दिया. साथ ही, लाखों रुपये खर्च करके कचरा डंपिंग ग्राउंड बनाया गया था, लेकिन वह डंपिंग ग्राउंड पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. इस मौके पर कचरे को आधुनिक तरीके से निपटाने के निर्देश दिए गए और नांदगांव शहर को जलापूर्ति सप्लाई करने वाले जल शुद्धिकरण केंद्र का निरीक्षण किया गया. इस मौके पर यह बात सामने आई कि पानी साफ नहीं हो रहा था. उस जल शुद्धिकरण केंद्र में जरूरी सुधार करने के निर्देश दिए गए. मुख्य अधिकारी की गैरमौजूदगी में जल आपूर्ति, सफाई, स्वास्थ्य आदि विभागों का जायजा लिया गया. बस स्थानक इलाके में शौचालयों से बदबू देखकर नगराध्यक्ष प्राप्ती मारोटकर ने सफाई कर्मचारियों को फटकार लगाई. इस मौके पर नगरसेवक प्रकाश मारोटकर, प्रीति इखर, कांता लोमटे, वासुदेव लोखंडे, वसुदेव लोखंडे, राष्ट्रवादी के मो. साजिद आदि मौजूद थे.
* जल शुद्धिकरण केंद्र की मशीन बंद
नगराध्यक्ष प्राप्ती मारोटकर ने जल शुद्धिकरण केंद्र का निरीक्षण करने पर पता चला कि पानी साफ करने वाली ज्यादातर मशीनरी बंद थी. इस समय, जलापूर्ति कर्मचारियों ने कोई जवाब नहीं दिया. इस समय नगराध्यक्ष प्राप्ती मारोटकर ने तुरंत सुधार करने का निर्देश दिया.





