महापौर होगा शिंदे सेना का, चुनाव पश्चात किसी के साथ युति पर विचार
शिंदे सेना के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता का कथन

* अमरावती के समग्र व सर्वांगीण विकास का विजन रहने की बात कही
अमरावती/दि.9 – इस बार के मनपा चुनाव पश्चात अमरावती में शिंदे गुट वाली शिवसेना का महापौर रहेगा. साथ ही सदन में भी शिंदे गुट वाली शिवसेना स्पष्ट बहुमत हासिल करेगी. इसके अलावा वक्त-जरुरत के हिसाब से किसी अन्य पार्टी के साथ सदन में बहुमत के लिए विचार करने का रास्ता भी खुला रखा जाएगा, इस आशय का प्रतिपादन शिंदे गुट वाली शिवसेना के नेता व पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता द्वारा किया गया.
अमरावती मनपा चुनाव को लेकर शिवसेना (शिंदे गुट) द्वारा चलाए जा रहे प्रचार अभियान के बारे में दैनिक ‘अमरावती मंडल’ के साथ विशेष तौर पर बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता ने कहा कि, पार्टी प्रमुख व डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे की दो दिन पूर्व अमरावती में हुई भव्य प्रचार सभा के बाद अमरावती शहर में माहौल एकदम से बदल गया है और मतदाताओं का मत परिवर्तन होने के साथ ही अब मतदाताओं का रुझान शिंदे गुट वाली शिवसेना की ओर हो गया है. विशेषकर ‘लाडली बहन’ जैसी योजना के चलते मातृशक्ति का आशीर्वाद इस समय डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे व शिवसेना के साथ है. जिसके चलते शिंदे गुट वाली शिवसेना के सभी प्रत्याशियों के प्रचार को मतदाताओं की ओर से जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है.
इस बातचीत के दौरान शिंदे गुट वाली शिवसेना के चुनावी मुद्दों को लेकर सवाल पूछे जाने पर पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता ने कहा कि, शिंदे गुट वाली शिवसेना के लिए अमरावती शहर का विकास ही सबसे प्रमुख एजेंडा व मुख्य चुनावी मुद्दा है. विकास को लेकर अपना विजन स्पष्ट करते हुए पूर्व मंत्री गुप्ता ने कहा कि, 27 वर्ष पहले उनके मंत्रित्व कार्यकाल के दौरान शुरु की गई भूमिगत गटर योजना अब तक अधूरी पडी हुई है, जिसे मनपा में शिवसेना की सत्ता आते ही युद्धस्तर पर पूरा किया जाएगा. साथ ही स्वच्छ, सुंदर व हरीभरी अमरावती की संकल्पना को साकार करते हुए शहर को अस्तव्यस्त यातायात, अनियमित जलापूर्ति तथा कचरे व गंदगी की समस्या से मुक्त किया जाएगा. इसके अलावा हलकी सी बारिश के समय बार-बार बिजली गुल होने की समस्या से छुटकारे हेतु पूरे शहर में अंडरग्राउंड केबल डालने का काम भी किया जाएगा. साथ ही साथ शहर के सभी प्रभागों में नागरिकों की दैनिक जरुरतों को ध्यान में रखते हुए मूलभूत सेवाएं व सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी काम किया जाएगा. डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे के दौरे पश्चात शिंदे गुट वाली शिवसेना के प्रत्याशियों का प्रचार करने हेतु और कौन-कौन से नेता आनेवाले है, यह सवाल पूछे जाने पर पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता ने कहा कि, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रताप जाधव एवं राज्य के मंत्री संजय राठोड के अमरावती में लगातार दौरे चल रहे है. साथ ही वे खुद भी शहर के विभिन्न प्रभागों के दौरे करते हुए पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार कार्यालयों का शुभारंभ कर रहे है तथा प्रत्याशियों की प्रचार रैली में शामिल होने के साथ ही अलग-अलग प्रभागों में प्रचार सभाएं भी ले रहे है. शिंदे गुट वाली शिवसेना के प्रचार अभियान को मिल रहे प्रतिसाद को देखते हुए ही उन्हें पूरा विश्वास है कि, इस बार अमरावती महानगर पालिका में महापौर शिंदे गुट वाली शिवसेना का ही होगा.





