शहीद वीर विश्वनाथ वनवे का स्मृति दिवस मनाया

गांधी विद्यालय में आयोजन

अंजनगाव बारी/दि.21  – न्यु एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालित गांधी विद्यालय व ज्युनियर कॉलेज में शहीद वीर विश्वनाथ वनवे का स्मृति दिन ‘बहादुरी दिवस’ के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरूआत देशभक्ति गीत से की गई गांधी विद्यालय के पूर्व छात्र विश्वनाथ वनवे 1971 के भारत-पाक युद्ध मे शहीद हुए थे. उनकी स्मृति में न्यू एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. हेमंत देव की अध्यक्षता में स्मृति दिवस मनाया गया.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के रूप में मनपा की पूर्व सभापति कंचन ग्रेसपुंजे, भारतीय सेना के सूभेदार चांद शेख सैफर, अनिकेत कात्रे, सूभेदार दामोदर साहू, सूभेदार रेड्डी उपस्थित थे. उन्होंने विद्यार्थियों को देश सेवा, अनुशासन, वीरता व देशभक्ति का महत्व विषद किया वहीं डॉ. हेमत देशमुख ने अपने अध्यक्षिय भाषण में विद्यार्थियों से कहां कि देशसेवा ही ईश्वर की सेवा हैं. इस समय संस्था के उपाध्यक्ष आनंदराव इंगोले, डॉ. सुनील वनवे, शालिनी वनवे, डॉ. बलीराम ग्रेसपूंजे, रमेशराव सुने, विवेक पांडे, प्रिसंपल वंदना टिक्कस उपस्थित थे.कार्यक्रम का समापन ‘वन्दे मातरम’ गीत से हुआ.

Back to top button