एमआईएम की जीत से निकला बडा संदेश, अब मुस्लिम मतदाताओं पर एमआईएम का कब्जा

मुस्लिम बहुल प्रभागों की 25 सीटों पर लडा चुनाव, 12 सीटों पर हासिल की जीत

* प्रभाग क्र. 4 जमील कॉलोनी से निकला पूरा पैनल, चारों प्रत्याशियों के वोट रहे 10-10 हजार से अधिक, लीड भी 7-7 हजार के आसपास
* प्रभाग क्र. 16 से 3 व प्रभाग क्र. 15 से 2 सीटों पर सफलता
* प्रभाग क्र. 21 में 3 सीटें जीतकर किया बडा उलटफेर
अमरावती/दि.17 – अमरावती महानगर पालिका के गत रोज घोषित चुनावी नतीजों के बाद मुस्लिम बहुल प्रभागों से एक बडा राजनीतिक संदेश निकलता दिखाई दे रहा है. जिसे देखते हुए का जा सकता है कि, अब शहर के मुस्लिम मतदाताओं पर पूरी तरह से सांसद असदउद्दीन ओवैसी के नेतृत्ववाली मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानि एमआईएम का कब्जा हो चुका है, ऐसा प्रभाग क्र. 4 जमील कॉलोनी-लालखडी के चुनावी नतीजे को देखते हुए विशेष तौर पर कहा जा सकता है. जहां पर एमआईएम ने चारों सीटों पर लगभग एकतरफा जीत दर्ज की. खास बात यह रही कि, इस प्रभाग में एमआईएम के चारों प्रत्याशियों को मिले वोटों की संख्या 10-10 हजार से अधिक रही और इस प्रभाग में एमआईएम के हर प्रत्याशी ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों को लगभग 7 से 8 हजार वोटों की लीड से पराजित किया. ऐसे में कहा जा सकता है कि, जमील कॉलोनी-लालखडी प्रभाग में एमआईएम के लिए चुनावी मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा रहा. वहीं दूसरी ओर एमआईएम ने इसी प्रभाग से सटे प्रभाग क्र. 16 अलिम नगर-रहमत नगर की 4 में से 3 सीटों पर जीत हासिल की और चौथी सीट भी एक तरह से एमआईएम की ही हिस्से में कहीं जा सकती है, जहां पर एमआईएम ने अपना प्रत्याशी खडा करने की बजाए वंचित बहुजन आघाडी के प्रत्याशी मो. रेहान मो. यासीन को अपना समर्थन दिया था और मो. रेहान ने भी शानदार जीत दर्ज की.
इसके अलावा शहर के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित प्रभाग क्र. 15 छाया नगर-पठानपुरा में मामला बेहद रोचक और कांटे की टक्कर वाला रहा. जहां पर एमआईएम ने 4 में से 2 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस और राकांपा जैसी पार्टियों को जबरदस्त टक्कर दी. इसके साथ ही एमआईएम ने सबसे बडा उलट-फेर संमिश्र रिहायशी क्षेत्र रहनेवाले प्रभाग क्र. 21 जुनी बस्ती बडनेरा में किया. जहां से एमआईएम के तीन प्रत्याशी चुनाव जीते है. जिसमें से एमआईएम की एक महिला प्रत्याशी गैर मुस्लिम भी है. ऐसे में माना जा सकता है कि, किसी समय कांग्रेस व राकांपा जैसे दलों के लिए परंपरागत वोट बैंक माना जानेवाला मुस्लिम समुदाय अब पूरी तरह से केवल मुसलमानों के हितों की बात करनेवाली एमआईएम जैसी पार्टी के पाले में जाकर खडा हो गया है. जिसके चलते अब मुस्लिम मतदाताओं के वोटों पर पूरी तरह से एमआईएम का ही कब्जा है.
बता दें कि, प्रभाग क्र. 4 जमील कॉलोनी-लालखडी की चारों सीटों पर एमआईएम के प्रत्याशियों ने रिकॉर्डतोड तरीके से जीत हासिल की. जिसमें अ-सीट पर अहमद शाह इकबाल शाह ने 10,081, ब-सीट पर फहरा नाज सै. मीर अहद अली ने 12,523, क-सीट पर कुबराबानो करामत अली ने 13,089 व ड-सीट पर सलाउद्दीन इकरामुद्दीन ने 10,834 वोट हासिल किए, यानि चारों ही सीटों पर एमआईएम प्रत्याशियों के मिलनेवाले वोटों की संख्या 10 हजार से अधिक रही और इन चारों ही प्रत्याशियों ने अपने प्रतिस्पर्धियों को लगभग 7 से 8 हजार वोटों की लीड से पराजित करते हुए जीत हासिल की.
इसके साथ ही एमआईएम ने प्रभाग क्र. 15 छाया नगर-पठानपुरा में भी एमआईएम ने 4 में से 2 सीटों पर शानदार जीत हासिल की. जहां पर ब-सीट से सैयद राशीद अली सैयद शौकत अली 6,343 व क-सीट से आसीया अंजूम वहीद खान 6,027 वोट हासिल कर विजयी हुए. इन दोनों प्रत्याशियों ने अपने प्रतिस्पर्धियों को करीब एक हजार वोटों की लीड से पराजित किया. वहीं इस प्रभाग की अ-सीट पर एमआईएम प्रत्याशी नुरुन तबस्सूम शाह को करीब 700 वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी के हाथों हार का सामना करना पडा. इसके अलावा प्रभाग क्र. 16 अलिम नगर-रहमत नगर में भी एमआईएम ने शानदार प्रदर्शन कर 4 में से 3 सीटों पर जीत दर्ज की. जहां पर शाह बीबी बातूल ताहेद 9,201, मरीयमबानो मो. इस्माईल राराणी 9,408 व शेख हमीद शेख वाहेद 10,082 वोट हासिल कर विजयी हुए. जबकि इस प्रभाग की क-सीट पर एमआईएम के समर्थन से वंचित बहुजन आघाडी के प्रत्याशी मो. रेहान मो. यासीन ने 9,805 वोट हासिल किए.
इसके अलावा जुनी बस्ती बडनेरा में भी एमआईएम ने 4 में से 3 सीटों पर जीत दर्ज की. जहां अ-सीट से मीरा भगवान कांबले 5,005, ब-सीट से नुजहत परवीन शाकीर हुसैन 4,431, क-सीट से नजीब खान करीम खान 4,546 वोट लेकर विजयी रहे.
* चमक-दमक से दूर सर्वसामान्य चेहरों पर पार्टी ने चला दांव
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, एमआईएम पार्टी के पास स्थानीय स्तर पर कोई बहुत अधिक चर्चित चेहरा नहीं है. बल्कि पार्टी ने पत्रकार, शायर, सामाजिक कार्यकर्ता व सर्वसामान्य गृहिणी जैसे आम चेहरों को प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा था. जिसमें से अधिकांश की कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि भी नहीं है. लेकिन इसके बावजूद इसे एमआईएम पार्टी के मुखिया व सांसद असदउद्दीन ओवैसी के करिश्माई नेतृत्व का जादू ही कहा जा सकता है कि, पार्टी के 25 में से 12 चेहरे आज पार्षद निर्वाचित हुए है. यहां पर यह भी ध्यान दिलाया जा सकता है कि, मुस्लिम बहुल प्रभागों में जिस तरह विधानसभा चुनाव के समय डॉ. अलिम पटेल के लिए आंख मुंदकर मतदाताओं ने एकतरफा वोटिंग की थी, लगभग वही पैटर्न इस बार मनपा चुनाव में एमआईएम प्रत्याशियों के प्रति भी मतदाताओं द्वारा दिखाया गया.

Back to top button