नाबालिग ने रिमांड होम से भागकर पडोसी पर किया चाकू से हमला

राजापेठ थाना क्षेत्र के चिचफैल परिसर की घटना

अमरावती/दि.14 राजापेठ के चिचफैल परिसर में नाबालिग का आतंक अब हद से ज्यादा बढता दिखाई दे रहा है. इस नाबालिग ने कुछ दिन पहले दावा व्यापारी पवन लड्ढा पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया था. इस मामले में हिरासत में लिए गए नाबालिग को रिमांड होम में भेजा गया था. जहां से फरार हो गया. इसके बाद वह रविवार की देर रात अपने पिता को फटकार लगाने वाले पडोसी के घर पहुंचा और दोस्त के साथ मिलकर पडौसी पर चाकू से राजापेठ पुलिस अब फिर से उन नाबालिग की तलाश करने की जुटी हुई हैं.
जानकारी के मुताबिक दो सप्ताह पहले राजपेठ थाना क्षेत्र के चिचफैल परिसर में दावा व्यापारी पवन लड्ढा पर मामूली बात के चलते नाबालिग आरोपियों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में तीन नाबालिग को गिरफ्तार किया था. ये नाबालिग कैथवास गैंग से जुडे थे. गिरफ्तार के पश्चात नाबालिग को रिमांड होम में रखा गया. लेकिन वहां के कर्मचारियों को वह चकमा देकर भाग निकला. रिमांड होम से भागने के बाद से नाबालिग की तलाश की जा रही थी. इस बीच रविवार की देर रात चिचफैल निवासी संजय रामलाल चौधरी उपने घर पर मौजूद थे. तभी उसे परिसर में रहनेवाले आरोपी नाबालिग का पिता विजू कैथवास उनके घर के बाहर शराब पीते दिखाई दिया. इस पर संजय चौधरी ने आरोपी के पिता को फटकार लगाई. यह बात रिमांड होम से भागे उसके बेटे को भी पता चली. जानकारी मिलते ही वह नाबालिग अपने दूसरे साथी के साथ परिसर में पहुंचा और जोर-जोर से गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा. तब संजय चौधरी ने घर के बाहर आकर उसे फटकार लगाते हुए घर जाने के लिए कहा. लेकिन आरोपी विजू के बेटे ने अपने दोस्त की सहायता से चाकू निकालते हुए संजय की कमर पर वार कर दिया और साथी के साथ भाग निकला. इस मामले में राजापेठ पुलिस ने संजय चौधरी का बयान दर्ज करते हुए आरोपी विजू कैथवास के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जबकि उसका नाबालिग बेटा फरार रहने से तलाश की जा रही हैं.

Back to top button