सुरक्षा रक्षक को धक्का मारकर नाबालिग बालगृह से भागा
फ्रेजरपुरा पुलिस ने किया मामला दर्ज

अमरावती/दि.12 – रूक्मिणी नगर स्थित शासकीय बालगृह से एक 16 वर्षीय नाबालिग युवक वहां तैनात सुरक्षा रक्षक को धक्का मारकर भाग गया. यह घटना गुरूवार 10 जुलाई को अपरान्ह 4.50 बजे के दौरान घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक रूक्मिणी नगर के शासकीय बालगृह में एक 16 वर्षीय नाबालिग युवक को रखा गया था. 10 जुलाई को इस बालगृह में रावसाहेब बाबाराव चौरपगार नामक सुरक्षा रक्षक अकेला ही था. अपरान्ह 4.50 बजे के दौरान संबंधित नाबालिग युवक सुरक्षा रक्षक को धक्का मारकर बालगृह से भाग गया. इस नाबालिग को पहले फ्रेजरपुरा पुलिस के जरिए 14 जनवरी को बीएनएस की धारा 309 (6) के तहत बालगृह में दाखिल किया गया था. पश्चात 29 मार्च को राजापेठ पुलिस के जरिए धारा 309 (6), 3 (5) के तहत दाखिल किया गया था. घटनावाले दिन 9 बालकों के पास केवल एक सुरक्षा रक्षक तैनात था. तब मौके का फायदा उठाकर संबंधित नाबालिग सुरक्षा रक्षक को धक्का मारकर भाग गया. फ्रेजरपुरा पुलिस ने बीएनएस की धारा 281, 137 (2) के तहत मामला दर्ज किया है.





