पर्व एवं त्यौहारों से भरा रहेगा अक्तूबर माह

महिने की शुरुआत दशहरा व अंत दीपावली के पर्व से

अमरावती /दि.1 – आज से अक्तूबर माह प्रारंभ हुआ. इस माह में दशहरा, कोजागिरी उत्सव व दीपावली जैसे पर्वों की अच्छी-खासी धामधूम रहेगी. अक्तूबर माह का प्रारंभ ही नवरात्रौत्सव की नवमी एवं विजयादशमी के साथ हो रहा है. वहीं इस माह के अंत में पांच दिवसीय दीपावली का पर्व मनाया जाएगा. जिसके चलते पूरे महिने पर्व एवं त्यौहारों की अच्छी-खासी रेलचेल रहेगी.
1 अक्तूबर
नवरात्रौत्सव की नवमी निमित्त अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिरों सहित विविध दुर्गोत्सव मंडलों में महाप्रसाद, नवरात्रौत्सव के उपवास का समापन व उद्यापन.
2 अक्तूबर
विजयादशमी निमित्त अंबादेवी व एकवीरा देवी का शिलांगण. हजारों भाविकों की रहेगी पालखी मार्ग पर उपस्थिति
– महात्मा गांधी जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री जयंती निमित्त शहर के विविध सरकारी कार्यालयों, शालाओं व महाविद्यालयों में गांधी व शास्त्री जयंती कार्यक्रमों का आयोजन.
5 अक्तूबर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयादशमी उत्सव. मोतीनगर स्थित नरसम्मा हिरैय्या कॉलेज के प्रांगण में शाम 6 बजे आयोजित कार्यक्रम में पूर्व लेडी गवर्नर प्रा. कमलताई गवई की रहेगी प्रमुख उपस्थिति.
6 अक्तूबर
कोजागिरी पुर्णिमा निमित्त अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिरों सहित शहर में विविध स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन.
7 अक्तूबर
संगाबा अमरावती विद्यापीठ के चार दिवसीय युवा महोत्सव का केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में प्रारंभ.
18 अक्तूबर
पांच दिवसीय दीपावली पर्व का प्रारंभ. धनत्रयोदशी निमित्त सराफा सहित बाजार में रहेगी जबरदस्त ग्राहकी.
26 अक्तूबर
अमरावती-मुंबई विमान सेवा की सुबह के वक्त शुरुआत. अब तक शाम 5.45 बजे मुंबई रवाना होनेवाली फ्लाइट सुबह 9.15 बजे होगी रवाना.

Back to top button