शहर की अपराध जगत का सबसे संगीन अपराधी

18 साल की उम्र और 18 बडे अपराध

* पुलिस के लिए सिरदर्द बना ‘छोटा डॉन’
* कम उम्र में ही हत्या से लेकर किडनैपिंग जैसे मामलो में नामजद
* सुधारने के लिए मुंबई के डोंगरी रिमांड होम भेजा था, भाग निकला
* अब फ्रेजरपुरा क्षेत्र में हुए मर्डर में भी सामने आया ‘छोटा डॉन’ का नाम
* महादेव खोरी निवासी ‘छोटा डॉन’ चलाता है ‘तैनात कंपनी’ नाम से अपनी गैंग
* फ्रेजरपुरा पुलिस सहित मुंबई के डोंगरी पुलिस भी कर रही ‘छोटा डॉन’ की तलाश
अमरावती /दि.13- अमरावती शहर के अपराध जगत में इस समय एक ऐसे अपराधी की सबसे अधिक चर्चा है, जिसकी उम्र अभी विगत अगस्त माह में ही 18 वर्ष पूरी हुई है और हाल-फिलहाल ही 18 वर्ष की आयु पूरी करनेवाले इस अपराधी के खिलाफ हत्या से लेकर किडनैपिंग जैसे मामलों को लेकर करीब 18 बडे अपराध पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है. जिसके चलते ‘छोटा डॉन’ के नाम से मशहूर श्रावण बनारसे नामक अपराधी शहर पुलिस के लिए अच्छा-खासा सिरदर्द बना हुआ है. साथ ही खास बात यह भी है कि, श्रावण बनारसे उर्फ छोटा डॉन की इस वक्त अमरावती शहर पुलिस सहित मुंबई के डोंगरी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक श्रावण बनारसे ने अल्पवयीन रहते समय ही अपराधिक वारदातों में हिस्सा लेना शुरु कर दिया था और उसके खिलाफ वर्ष 2023 में बाल अपराधी के तौर पर पहली बार अपहरण का मामला दर्ज हुआ था. जिसके बाद उसके खिलाफ अगस्त 2025 तक किडनैपिंक, चाकूबाजी, लूटपाट, तोडफोड व दहशत मचाने जैसी अलग-अलग वारदातों को लेकर करीब 16 से 17 मामले दर्ज हो गए. जिसके चलते महादेव खोरी परिसर में रहनेवाले श्रावण बनारसे को शहर के अपराध जगत में ‘छोटा डॉन’ के तौर पर पहचान मिलनी शुरु हुई और श्रावण बनारसे ने देखते ही देखते अपने ही उम्र के कुछ लडकों को इकठ्ठा करते हुए ‘तैनात कंपनी’ नामक अपना गैंग भी बना लिया. ऐसे में एक के बाद एक अलग-अलग अपराधिक वारदातों को अंजाम देनेवाले श्रावण बनारसे उर्फ छोटा डॉन को फ्रेजरपुरा पुलिस ने कई बार हिरासत में भी लिया. लेकिन वह हर बार अल्पवयीन होने की वजह के चलते पुलिस की कार्रवाई से बच निकलता. ऐसे में पुलिस ने विगत फरवरी माह के दौरान श्रावण बनारसे को अमरावती से दूर भेजने का निर्णय लेते हुए मुंबई के डोंगरी स्थित बाल सुधार गृह में भेज दिया. लेकिन महज तीन-साढे तीन माह के भीतर मई माह के दौरान श्रावण बनारसे उर्फ छोटा डॉन डोंगरी रिमांड होम से भी निकल भागा. ऐसे में डोंगरी पुलिस ने श्रावण बनारसे उर्फ छोटा डॉन की तलाश करनी शुरु की. इसी बीच विगत 23 अगस्त को ही 18 वर्ष की आयु पूरी करनेवाले श्रावण बनारसे उर्फ छोटा डॉन का नाम 25 अगस्त को फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव खोरी परिसर में घटित रजीत अनिल रामटेके नामक 29 वर्षीय युवक की हत्या में सामने आया. जिसके चलते फ्रेजरपुरा पुलिस ने श्रावण बनारसे उर्फ छोटा डॉन सहित उसके साथीदार आदित्य दिवाकर व तेलमोरे को हत्या का अपराध दर्ज किया था. साथ ही इस मामले में आदेश तेलमोरे व आदित्य दिवाकर की गिरफ्तारी भी हुई थी. लेकिन हमेशा ही पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहनेवाला श्रावण बनारसे उर्फ छोटा डॉन फरार होने में कामयाब हो गया था. जिसकी अब फ्रेजरपुरा पुलिस सहित शहर पुलिस की अपराध शाखा द्वारा तलाश की जा रही है. साथ ही साथ डोंगरी पुलिस का दल भी अमरावती आकर श्रावण बनारसे उर्फ छोटा डॉन की तलाश कर रहा है. जिसका फिलहाल तक कहीं कोई अतापता नहीं चल पाया है.
उल्लेखनीय है कि, शहर में विगत लंबे समय से नाबालिगों की संगीन अपराधों में संलिप्तता रहने की बाते सामने आ रही है और अल्पवयीन रहनेवाले ऐसे अपराधी एक से खतरनाक एक संगीन वारदातों को अंजाम देने के बाद खुद को बाल अपराधी बताते हुए कानून की पतली गलियों का रास्ता पकडकर बच निकलते है और दोबारा अपराधों को अंजाम देते है. इससे पहले अमरावती शहर में नाबालिगों के बीच गैंगवार तथा खून के बदले खून जैसी गंभीर अपराधिक वारदाते भी हो चुकी है. जिसके चलते स्थिति व समस्या की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

Back to top button