युवा स्वाभिमान का मनपा में आंदोलन नहीं केवल स्टंट था
पूर्व सांसद अनंत गुढे ने कहा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.20 – हाल ही में मनपा के आमसभा में युवा स्वाभिमान के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन के नाम पर जो हंगामा खडा किया वह आंदोलन न होकर केवल स्टंट था, ऐसी प्रतिक्रिया पूर्व सांसद अनंत गुढे ने व्यक्त किया. पूर्व सांसद गुढे ने कहा कि, ऐसे आंदोलन का कोई भी समर्थन नहीं कर सकता. किंतु इन लोगों को इतनी हिम्मत कहा से आई और इनके पीछे कौनसी राजनीति चलती है. विधानसभा अधिवेशन में भी सभापति के समक्ष हंगामा किया गया था. उस समय निषेध क्या नहीं किया गया ऐसा प्रश्न भी पूर्व सांसद गुढे ने उपस्थित किया.
पूर्व सांसद गुढे ने कहा कि, दुसरे का घर जलते समय तालियां बजाओंगे तो एक दिन स्वयं का घर भी जल जाएगा, ऐसा प्रहार शिवसेना संपर्क प्रमुख व पूर्व सांसद गुढे ने युवा स्वाभिमान पर करते हुए कहा कि, ऐसे जनप्रतिनिधि के पीछे हमारे ही लोकप्रिय नेताओं का आशिर्वाद उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ जहर उगला कि यह लो खुशी मनाते है, उनका समर्थन करते है. इसलिए उन्हें अब अपने कर्मों का फल अब भोगना होगा. जैसा बोओंगे वैसा पाओंगे. बबुल के पेढ को पानी देने से गुलाब नहीं उगते, ऐसा भी कटाक्ष पूर्व सांसद गुढे ने किया.





