चुनाव की तैयारी में जुटा मनपा प्रशासन

98 कर्मचारियों पर सौंपी मतदाता सूची बनाने की जिम्मेदारी

अमरावती /दि.25  – आगामी माह में होनेवाले मनपा चुनाव को लेकर प्रशासन तेजी से काम पर जुटा हैं. अमरावती मनपा के चुनाव कुल 22 प्रभागो मे 4 सदस्यीय प्रणाली के तहत होने जा रहे हैं. इसके लिए विधानसभा मतदाता सूची का विभाजन कर प्रभागवार मतदाता सूची बनाने की तैयारी मनपा ने शुरू कर दी हैं. इसके लिए सभी 5 जोन निहाय 98 अधिकारी- कर्मचारियोे कोे मतदाता सूची बनाने के काम मेें लगा दिया गया हैें.
राज्य चुनाव आयोग के आदेशानुसार सभी पांच जोन के सहायक आयुक्त यह मतदाता सूची बनाने के काम में नियंत्रण अधिकारी की भूमिका निभाएंगे और संबंधित जोन के उपअभियंता दल प्रमुख रहेंगें. मनपा के जोन नं. 1 के नियंत्रण अधिकारी नंदकिशोर तिखीले और दल प्रमुख आशीष अवसरे रहेंगे. इन दोनों के अंतर्गत प्रभाग क्र. 1 से 6 यानी शेगांव- रहाटगांव, संत गाडगेबाबा- पीडीएमसी, नवसारी, महेंद्र कॉलोनी, न्यु कॉटन मार्केेट, विलास नगर- मोरबाग- गवलीपुरा प्रभाग रहेंगे. इन दो अधिकारी के साथ पांच स्वास्थ्य निरिक्षक, दस वसूली, लीपीक और एक संगणक चालक का समावेश रहेंगा.
वहीं जोन नं.2 के नियंत्रण अधिकारी भूषण पुसतकर के साथ उपअभियंता प्रमोद इंगोले के अतंर्गत जवाहर स्टेडियम, स्वामी विवेकानंद कॉलोनी- बेलपुरा, अंबापेठ- गौरक्षण- नमूना, राजापेठ- श्री संत कंवरराम आदि 4 प्रभाग रहेंगे. यहा 4 स्वास्थ्य निरिक्षक और 8 वसूली लीपिक के साथ एक संगठणक चालक मतदाता सूची बनाने में रहेगा. जोन नं. 3 के नियंत्रण अधिकारी नितिन बोबडे व दल प्रमुख नितिन भटकर के तहत जोग स्टेडियम-चपराशीपुरा, एसआरपीएफ-वडाली- बेनाडा- भीमटेकडी व फ्रेजरपुरा – रूख्मिनी नगर के तहत 4 सहायक अभियंता, 4 स्वास्थ्य निरीक्षक और 8 वसूली लीपिक और 1 संगणक चालक रहेगा. जोन नं.4 के नियंत्रण अधिकारी धंनजय शिंदे व दल प्रमुख श्रीरंग तायडे के तहत साई नगर, सूतगिरणी- सामरा नगर, जुनीबस्ती बडनेरा, नई बस्ती बडनेरा आदि प्रभागो के लिए 4 सहायक अभियंता, 4 स्वास्थ्य निरीक्षक व 8 वसूली लीपिक तथा एक संगणक चालक एवं जोन नं. 5 कें नियंत्रण अधिकारी नंदकिशोर तिखीले व दल प्रमुख वी.पी देशमुख के तहत प्रभाग 4 जमील कॉलोनी- लालखडी, जवाहर गेट -बुधवारा, छाया नगर- पठानपुरा, अलीम नगर- रहमत नगर एवं गडगडेश्वर-रवि नगर आदि प्रभागो के लिए 5 सहायक अभियंता, 5 स्वास्थ्य निरीक्षक व 10 वसूली लीपिक एवं 1 संगणक चालक का समावेश रहेंगा.

31 अक्तूबर तक बनानी होगी प्रभाग निहाय मतदाता सूची
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा की मतदाता सूची का विभाजन कर प्रभाग निहाय मतदाता सूची तैयार करने के लिए 31 अक्तूबर तक की तारीख निश्चित की गई हैं.31 अक्तूबर को सभी 22 प्रभागो की मतदाता सूची मनपा के चुनाव विभाग को पेश करने के आदेश निगमायुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने दिए हेैं.

 

Back to top button