निगमायुक्त ने किया उत्तर जोन के विविध परिसर का जायजा
विविध स्थानो पर भेंट देकर अधिकारियों से की चर्चा

अमरावती/दि.4 – मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने शुक्रवार 4 जुलाई को उत्तर जोन के क्रीडा संकुल, खेल के मैदान, व्यवसायिक संकुल प्रकल्प और स्वच्छता स्थिति का जायजा किया. सुबह 7.30 बजे नवसारी सर्वे नं. 29 के क्रीडा संकुल, खेल मैदान, व्यवसायिक संकुल, नवसारी स्मशानभूमि कचरा स्पॉट, एकवीरा विद्युत कॉलोनी, रिंगरोड के आराधना स्पॉट और रहाटगांव रोड परिसर में भेंट देकर संबंधित अधिकारियों से संवाद किया.
नवसारी सर्वे नं. 29 में निर्माण किए जा रहे खेल के मैदान, क्रीडा संकुल और व्यवसायिक संकुल के प्रगति की समीक्षा कर आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने काम जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए. इस प्रकल्प के माध्यम से कोई भी मनपा निधि का इस्तेमाल न करते हुए ’बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर’ के सिद्धांत पर निर्माण किया जा रहा है और इसका उद्देश्य क्षेत्र के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण खेल सुविधाएं प्रदान करना है. यह परियोजना 16,708 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाई जा रही है और इसमें 52.70 बाय 92.50 मीटर का फुटबॉल मैदान, बास्केटबॉल और बैडमिंटन कोर्ट, प्रशासनिक भवन, कैफेटेरिया क्लब हाउस और व्यवसायिक संकुल का समावेश है.
इस निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने नवसारी श्मशान घाट परिसर, एकवीरा कॉलोनी, रिंग रोड स्थित आराधना स्थल और रहटगांव रोड की साफ-सफाई का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने घनकचरा व्यवस्थापन, डस्टबिन उपयोग, सार्वजनिक स्वच्छता और स्वास्थ्य प्रबंधन पर विशेष जोर दिया. आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर डस्टबिन नहीं हैं या जहां प्रतिबंध के बावजूद कूड़ा डाला जा रहा है, वहां दंडात्मक कार्रवाई की जाए. उन्होंने नागरिकों से भी इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की. स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 के अंतर्गत 1 से 31 जुलाई तक ’स्वच्छता अपनाएं, बीमारियां भगाएं’ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि स्वच्छ और सुंदर अमरावती के लिए नागरिकों का एकजुट होना जरूरी है.
इस निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त शिल्पा नाईक, उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर, सहायक संचालक नगरीय नियोजन घनश्याम वाघाड़े, कार्यकारी अभियंता रवींद्र पवार, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. अजय जाधव, सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, भूषण पुसटकर, दीपक खाडेकर, उप अभियंता आशीष अवसरे, स्वास्थ्य अधीक्षक श्रीकांत दावरे, अभियंता आनंद जोशी सहित मनपा के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.





