मनपा की पेड काटनेवाली मशीन खराब!
नई मशीन की तत्काल व्यवस्था करे

* शेख इसरार आलम की मांग
अमरावती/दि.30 – शहर की स्वच्छता और सौदर्यीकरण कार्य पर अब गंभीर संकट मंडरा रहा हैं. मनपा में एकमात्र पेड काटनेवाली मशीन थी वही भी खराब हो चुकी हैेें. जिससे शहर के कई हिस्सों में पेडों की अनियंत्रित शाखाए बिजली के तारो और सडको तक फैल रही हैं. जिससे नागरिकोे को असुविधा हो रही हैें. साथ ही दुर्घटनाओे का खतरा भी बढ रहा हैं. यह सब मनपा की लापरवाही का नतीजा हैं. तत्काल नई मशीन की व्यवस्था करे ऐसी मांग साामाजिक कार्यकर्ता शेख इसरार आलम ने मनपा प्रशासन से की हैं.
सामाजिक कार्यकर्ता शेख इसरार ने इस संदर्भ में गहरी चिंता व्यक्त करते हुए बताया की 6 लाख सेअधिक आबादी वाले शहर में सिर्फ एक मशीन और वह भी खराब हो चुकी हैं जिससे शहर की स्वच्छता बाधीत हो रही हैं. तत्काल मनपा प्रशासन नई मशीन उपलबध करवाए या फिर पर्यायी उपाय लागू करे ताकि शहर की स्वच्छता व्यवस्था में किसी भी प्रकार की रूकावट न आए उन्होंने आगे कहा कि मनपा को चाहिए कि ऐसी आवश्यक सेवाओ के लिए स्थायाी और पर्याप्त संसाधन उपलब्ध रखे जांए ताकि भविष्य में नागरिको को असुविधा न हों





