मनपा चुनाव पर खर्च होंगे 6 करोड रुपए

महंगाई के चलते खर्च का आंकडा बढा

* 8 वर्ष पूर्व हुए चुनाव से 50 लाख रुपए होगे अधिक खर्च
अमरावती/दि.20 – बीते लंबे अंतराल के बाद मनपा चुनाव की घोषणा हो चुकी हैं. 15 जनवरी को मतदान होगा. वहीं 16 जनवरी को मतगणना होगी. जिसके चलते संपूर्ण शहर में आदर्शआचार संहिता लागू कर दी गयी हैं. ऐसे में चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए इस बार विगत 2017 के चुनाव के मुताबिक 50 लाख रुपए अधिक खर्च चुनाव में होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. यानि वर्ष 2017 में साढे 5 करोड रुपए का खर्च किया गया था. जो कि इस बार 6 करोड के आसपास होने की संभावना मनपा के चुनाव विभाग ने जताई है.
इस 6 करोड की राशि के मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने मंजुरी प्रदान की हैं. फिलहाल यह आंकडा ऐन वक्त पर मांग के अनुसार और भी कम ज्यादा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. वर्ष 2017 के अनुपात इस मर्तबा दोगुने से अधिक खर्च होने का अनुमान बताया गया है. वर्ष 2017 में मनपा चुनाव के लिए 5.50 करोड रुपए का खर्च हुआ था, लेकिन इस बार इंधन समेत सभी खर्च में बढोत्तरी होने के चलते दोगुना से अधिक राशि का अंतर बताया गया है. वर्ष 2017 के मुताबिक इस बार अधिक खर्च आएगा. 6 करोड रुपए का संभावित चुनावी खर्च बताया गया है. जिसमें स्टेशनरी, पेट्रोल, डीजल, कर्मचारियों की भर्ती, भोजन वीडियो कैमरे, एलईडी स्क्रीन, सीसीटीवी कैमरे पर करोडों रुपए खर्च किया गया था. इसके अलावा मतगणना के लिए भी लाखों रूपए खर्च किए गए थे. ईवीएम मशीन ले जाने और लाने में भी करोडों रुपए खर्च तथा कम्प्युटर संबंधी लाखों रुपए खर्च हुआ था.

इस बार बढे मतदाता और मतगणना केंद्र
इस बार मनपा के चुनाव के लिए 797 मतदान केंद्र रहेंगे. 6 लाख77 हजार 188 मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व पर अपने अमूल्य मताधिकार का प्रयोग करेेंगे. जिसके चलते बीते 2017 के चुनाव के मुताबिक इस बार 1 लाख 64 हजार 532 मतदाता बढ चुके हैं. जिसके चलते जाहिर सी बात है कि सभी मतदान केंद्रों पर निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी तथा चुनाव अधिकारी व कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग के मापदंड में देना होगा. कर्मचारियों के भत्ते और ईंधन के अलावा मंडप और अन्य खर्च में बढोत्तरी होने की संभावना बताई गयी हैं. पिछले चुनाव के मुकाबले में मंडप सामग्री, मजदूर, लाइट व्यवस्था, जनरेटर, विद्युत, हैलोजन और सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की तैनाती पर खर्च बढ जाएगा. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मनपा के चुनाव विभाग ने 50 लाख रुपए अतिरिक्त खर्च की संभावना इस मर्तबा के चुनाव में जतायी है. जिसके चलते इस बार 6 करोड की लागत से मनपा के चुनाव लिए जाएंगे.

 

Back to top button