मुस्लिम गवली समाज को लंबी जंग लडने पर मिला आरक्षण- सलीम मिरावाले

समाज के युवाओं को पढलिखकर प्रशासकीय पदों तक पहुंचने की दी शुभेच्छा

* फ्रेजरपुरा के मुस्लिम गवली समाजभवन पर मनाया गया गणतंत्र दिवस
अमरावती/दि.27 मैं जब महाविद्यालयिन पढ़ाई कर रहा था,तब मुस्लिम गवळी समाज के लिए कोई आरक्षण नहीं था. मैं और समाज के अनेक युवाओं ने संगठन बनाकर एक लंबी जंग लड़ी. महाराष्ट्र के अनेक जिलो से बड़ी संख्या में समाज के युवा आगे आये और सभी के संयुक्त प्रयासों से हमने 2004 में आरक्षण पाया. तबसे लेकर अब तक सैंकड़ो युवा पढ़लिखकर पुलिस, सैनादल, शिक्षक, प्राचार्य, डॉक्टर, इंजीनियर और प्रशासकीय अधिकारी बने. ये समाज के लिए अत्यंत गौरव की बात है. आजकल देश मे मुस्लिम विरोधी बयानबाजी जोरो पर है. परंतु हमारे युवा इस ओर ध्यान न देते हुए अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें और ज्यादा से ज्यादा प्रशासकीय पदों पर अपना सिक्का जमाये, ऐसा आवाहन मुस्लिम गवली समाज के नेता सलीमभाई मिरावाले ने फ्रेजरपुरा के मुस्लिम गवली समाजभावन परिसर में आयोजित 77 वे प्रजासत्ताक दिन के मौके पर प्रकट किए.
गौरतलब हैं कि पिछले 18 वर्षों से इस परिसर में राष्ट्रीय कार्यक्रमो की सलीमभाई ने शुरुआत की. उन्हीं के प्रयासों से गवलीपुरा में मुस्लिम गवली समाज भवन का सपना साकार हुआ. जिसके कारण आज बिरादरी के शादी-ब्याह और अन्य कार्यक्रमो का आयोजन इसी भवन में हो रहा है. अपने मार्गदर्शन में उन्होंने समाजभवन की दूरावस्था पर दुख व्यक्त किया और आगे भविष्य में उसके योग्य रखरखाव के लिए सभी समाज बंधुओं से सहकार्य करने की अपील की.
कार्यक्रम की अध्यक्षता गवलीपुरे की बड़ी नगीना मस्जिद के आलिम साहेब ने की, इस बार ध्वजारोहण बिरादरी के ज्येष्ठ नागरिक खन्नूभाई चौधरी के हस्ते सम्पन्न हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में करीमभाई लालुवाले, मदनभाई चौधरी,जुम्माभाई लालुवाले, राजुभाई गोचेवाले, रमजानभाई कालीवाले, चंदूभाई चौधरी, कालूभाई बेनिवाले, घसीटाभाई उर्फ गनीभाई चौधरी, रहीमभाई रायलिवाले, मो.जाकिरभाई, राजुभाई मांजरे मंच पर मौजूद थे. कार्यक्रम में बब्बूभाई उर्फ हमजाभाई नंदावाले, राजू चौधरी, अयूब चौधरी, फरीद कालीवाले, युसुफभाई कालीवाले उर्फ घोड़ेवाले, मलखान मांजरे, अनवरभाई चौधरी, वसीम चौधरी, जाकिर बडुवाले, शफीक चौधरी, अब्दुल नान्दगीवाले, हसन नंदावाले, अब्दुल लुचे, अरबाज लालुवाले, जावेद मांजरे, वजीर लुचाईवाले, जावेद परसुवाले, पंकज मानवटकर, समीर मिरावाले,कासीमभाई मांजरे, बशीर लुचे सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद थे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी मौजूद थे, कार्यक्रम के पश्चात कुछ बच्चो ने देशभक्ति पर गीत और भाषण भी प्रस्तुत किये. कार्यक्रम का आयोजन और संचालन सलीमभाई मिरावाले ने किया.

Back to top button