गुरुकुल में विठू नाम का जयघोष
उत्साह से मनाया आषाढी एकादशी का उत्सव

* डॉ. युवराज ठाकरे की पहल
अमरावती/दि.14– कलाजीवन बहुउद्देशीय संस्था संचालित स्वामी विवेकानंद मानवता गुरुकुल, ढगाा में आषाढी एकादशी का पावन उत्सव बडे ही उत्साह और भक्तिभाव से मनाया गया. गजर विठू नामाचा इस जयघोष के साथ संपूर्ण परिसर भक्तिमय हो गया था. कार्यक्रम निमित्त छात्रों को अपनी संस्कृति और परंपरा का दर्शन हुआ. उत्सव की शुरुआत गांव से दिंडी निकालकर की गई. सभी छात्र पारंपरिक वेशभूषा में दिंडी में शामिल हुए. विठ्ठल नाम के जयघोष से संपूर्ण परिसर भक्तिमय हो गया था. ग्रामवासियों ने दिंडी का पूजन कर छात्रों की प्रशंसा की. कार्यक्रम के आरंभ में गुरुकुल के मुख्याध्यापक नितिन ठाकरे, अध्यक्ष रणजित इंगोले, कविता वंजारी, भारती कानडे, भाग्यश्री फाटे, ऋतुजा घोरमाडे, शुभांगी इंगले, अनिता ताई, रूपेश भाउ के हाथों विठ्ठल मूर्ति का पूजन किया गया. स्कूल के नर्सरी से लेकर कक्षा 1 ली के छात्रों ने रिंगण तैयार कर गांव के मध्यवर्ति क्षेत्र में पंढरपुर की अनुभूति करवाई.





