सफेद पोश गिरोह कटों के नाम पता चले

सीपी ओला ने दी कडी कार्रवाई की चेतावनी

* तीनों डीसीपी को थाने में जाकर नामचीनों की लिस्ट बनाने के निर्देश
* महापालिका चुनाव परिप्रेश्य में होगा एक्शन
अमरावती/ दि. 23- महापालिका चुनाव की प्रक्रिया आज से शुरू होने के साथ खाकी ने भी मोर्चा संभाल लिया है. पिछले चुनाव के आंकडे लेकर हाल ही में अनेक पर दर्ज अधिक मामलों के नामचीनों की सूची बनाने के निर्देश पुलिस आयुक्त राकेश ओला ने तीनों डीसीपी को दिए हैं. अमरावती मंडल से खास चर्चा करते हुए सीपी ओला ने उपरोक्त जानकारी देते हुए राज खोला कि अपराधिक गिरोह चलानेवाले कुछ सफेद पोश का पता चला है. इसलिए पुलिस गुरू गंभीर होकर तहकीकात में जुटी है.
सीपी ओला ने बताया कि ऐसे भाई लोगों की ‘भाईगीरी’ खत्म करने की खाकी पूरी कोशिश करेगी. उल्लेखनीय है कि शहरी सीमा में पिछले सप्ताह हुए एक युवक के मर्डर के बाद कुछ भागों में उपद्रव किया गया था. हिंसा में लिप्त आरोपियों को पुलिस ने न केवल दबोचा. बल्कि उनका उनके ही एरिया में आतंक खत्म करने के वास्ते धिंड (बारात) भी निकाली थी.
सीपी ओला ने कहा कि उन्होंने तीनों डीसीपी को थाने में जाकर लिस्ट बनाने के निर्देश दिए हैं. कौन से प्रभाग में नामी गुंडे- बदमाश उपद्रव कर सकते हैं, इसकी भी लिस्ट तैयार करने कहा गया है. यह लिस्ट सीपी के सुपुर्द की जायेगी. उस आधार पर आगे का एक्शन लिए जाने की जानकारी देते हुए बताया गया कि सीपी ओला स्वयं विभिन्न भागों में जाकर लोगो सें सीधा संवाद करेंगे. लोगों द्बारा किसी गुंडे बदमाश द्बारा परेशान किए जाने की शिकायत करने पर संबंधित का नाम गोपनीय रखकर एक्शन लिया जायेगा.
एक- दो दिनों में पेशी
सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि पुलिस आयुक्त राकेश ओला एक दो दिनों में ही ऐसे गुंडे बदमाशों की अपने सामने पेशी करवायेंगे. गिरोह बनाकर शहर में गुनाह और अवैध धंधों में लिप्त लोगों की पेशी की जायेगी. आयुक्तालय में शीघ्र ही शहर के नामचीन बदमाशाेंं को पेश होना पड सकता है.

Back to top button