6 हजार वोटर्स के नाम दुबारा-तीबारा
नाम, पता और छायाचित्र की होगी पडताल

* हलफनामे के बाद ही कर सकेंगे मतदान
अमरावती /दि.4 – जिला परिषद चुनाव के वास्ते प्रशासन ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है. जिसके अनुसार 15 लाख 64 हजार वोटर्स है. किंतु मतदाता सूचियों में देखा गया कि, 6689 वोटर्स के नाम दो अथवा तीन-तीन जगहों पर और कुछ के 4 बार नाम आ गए है. ऐसे में अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि, दुबारा नाम रहनेवाले वोटर को शपथपत्र देना होगा, उसके पश्चात ही वे वोट डाल सकेंगे.
* 13,132 पंजीयन
चुनाव आयोग ने 1 जुलाई 2025 का 18 वर्ष का मापदंड ग्राह्य कर निकाय चुनाव के वास्ते मतदाता सूचियां अपडेट की है. बावजूद इसके 6689 वोटर्स के नाम 13,132 पंजीयन हो गए हैं. प्राथमिक पडताल में ही खुलासा हुआ है कि, 111 वोटर्स के नाम तीन बार दर्ज होने से यह संख्या 333 हो जाती है. 12 वोटर्स के नाम 4 बार दर्ज होने से स्वाभाविक रुप से संख्या 12 से बढकर 48 हो जाती है. इस प्रकार 6689 वोटर्स के दोबारा और तीन जगहों पर नाम होने से पंजीयन संख्या 13,132 तक जा पहुंची है.
* क्या कहते हैं अफसर
उपजिलाधिकारी (चुनाव) ज्ञानेश्वर घ्यार ने कहा कि, जिला परिषद और पंचायत समिति हेतु वोटर लिस्ट में दो-दो बार नाम आने के विषय में राज्य चुनाव आयोग ने प्रक्रिया स्पष्ट की है. वह प्रक्रिया अपनाई जाएगी.
* देना होगा शपथपत्र
इस बारे में प्रक्रिया कैसी होती है, इसकी जानकारी प्राप्त करने पर अधिकृत सूत्रों ने बताया कि, मतदान केंद्र पर वोटर्स को यह लिखकर देना होगा कि, वह अन्य किसी केंद्र पर वोटिंग नहीं करेगा. कानून का भंग करने पर सजा के बारे में जानकारी रहने का शपथपत्र उक्त वोटर को देना पडेगा.





