अमरावती मनपा के उमीदवारो के नामो पर मुंबई में विस्तृत चर्चा
कांग्रेस चयन बोर्ड की तिलक भवन में बैठक

* वंचित आघाडी के साथ चुनावी तालमेल पर भी मंथन
* वरिष्ठ नेता यशोमती ठाकुर, सुनील देशमुख सहित अनेक लीडर पहुंचे
अमरावती/दि.25- महानगरपालिका के चुनाव की प्रक्रिया शुरू ररहते महाराष्ट्र कांग्रेस के चयन बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक आज मुंबई के तिलक भवन में शुरू हुई. वरिष्ठ नेताओं ने संकेत दिए कि मनपा चुनाव के वास्ते एड. प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्ववाली वंचित बहुजन आघाडी के साथ कांग्रेस का तालमेल हो सकता है.
बैठक में प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने स्पष्ट कर दिया कि पार्टी के अधिकांश नेताओं ने वंचित के साथ चुनावी गठजोड हेतु हामी भरी है. दोनों ही ओर के नेताओं के बीच सहज संवाद और प्रामाणिक प्रयत्न शुरू है. बैठक में विधआनमंडल दल के नेता विजय वडेट्टीवार, सतेज उफ्र बंटी पाटिल, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, सुशीलकुमार शिंदे, पूर्व सांसद चंद्रकांत हंडोरे, पूर्व मंत्री नसीम खान, गोवा के प्रभारी माणिकराव ठाकरे, सचिव कुणाल चौधरी, बी.एम.संदीप, पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर, प्रफुल गुडधे पाटिल, विधानमंडल उपनेता अमिन पटेल, पूर्व मंत्री रणजीत कांबले, डॉ. सुनील देशमुख, महिला कांग्रेस अध्यक्ष संध्या सव्वालाखे, युवक कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष शिवराज मोरे, सेवादल के विलास अवताडे, सागर सालुंखे, एड, गणेश पाटिल, मोहन जोशी, अतुल लोंढे सहित राज्य चयन मंडल के सदस्य उपस्थित थे.
बैठक में दोपहर 1 बजे अमरावती महानगरपालिका चुनाव संदर्भ में पार्टी की स्थिति और उमीदवारो की सूची पर चर्चा की गई. पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर ने पार्टी की पालिका चुनाव में बेहतर प्रदर्शन का उल्लेख कर अनेक मुद्दे रखे. मनपा चुनाव में भी बेहतर प्रदर्शन का दावा किया. सोशल इंजीनियरिंग को ध्यान में रखकर टिकट वितरण संबंधी चर्चा इस समय की गई. जिला कांग्रेस कमेटी की सिफारिश को ध्यान में रखकर पार्टी स्तर पर 28 मनपा हेतु चयन बोर्ड की बैठक हुई. चुनाव प्रबंधन और उमीदवार तय करने की रणनीति इस समय ठहराई गई. बैठक में बताया गया कि इंडिया आघाडी के घटक होने से उद्धव ठाकरे की शिवसेना के साथ चर्चा शुरू है. संगठन के नेताओं को निर्देश दिए गए है. अन्य किसी दल का आघाडी के लिए प्रस्ताव नहीं आया, यह जानकारी देते हुए प्रदेशाध्यक्ष सपकाल ने बताया कि ऐसा कोई प्रस्ताव आने पर विचार होगा. उन्होंने यह भी बताया कि वंचित आघाडी के साथ चर्चा कांग्रेस के सचिव यू.बी. व्यंकटेश कर रहे है. उन्हें ही जवाबदारी सौंपी गई है.





