शानदार रही ‘नमो युवा रन’ मैरॉथॉन स्पर्धा

पीएम मोदी के जन्मदिवस पर भाजयुमो का आयोजन

* नशामुक्त अभियान थीम के साथ मनाया जा रहा सेवा पखवाडा
अमरावती/दि.1 – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्तूबर तक भारतीय जनता पार्टी पूरे भारत में सेवा पखवाड़ा मना रही है. इसी अंतर्गत भाजपा के अमरावती शहराध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे के मार्गदर्शन में तथा भाजयुमो के शहराध्यक्ष विक्की शर्मा के नेतृत्व में भाजयुमो द्वारा नमो युवा रन नशा मुक्त भारत मैराथन स्पर्धा का भव्य आयोजन किया गया. पुरुषों के लिए 5 किमी और महिलाओं के लिए 3 किमी की यह दौड़ प्रतियोगिता रखी गई थी. पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में विजेताओं को नकद पुरस्कार, प्रमाणपत्र और सम्मानपत्र प्रदान किए गए.
इस अवसर पर भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे एवं भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे की प्रमुख उपस्थिति में दीप प्रज्वलन किया गया और प्रतियोगिता की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई. पश्चात विजेताओं को सांसद डॉ. अनिल बोंडे के त्रिवेणी फाउंडेशन की ओर से प्रदान किए गए. इस अवसर पर भाजपा नेता रविंद्र खांडेकर, एड. प्रशांत देशपांडे, बादल कुलकर्णी, राधा कुरिल, ललित समदुरकर, चेतन पवार, विक्की शर्मा, सुरेखा लुंगारे, श्रद्धा गहेलोत, संजय नरवणे, राजू कुरिल, संजय तीरथकर, कीर्ति सराफ, प्रविण रुद्रकार, आदित्य खैरकर, आकाश पाटील, शुभ साहू, उमंग मोंगा, अनिकेत तारवाणी, भूषण हरकुट, श्रवण मेहरे, विजय चावला, योगेश श्रीवास्तव, अनुप पुंड, यश शर्मा, रुपेश गुप्ता, अमोल, ऋषिकेश तेलकर, सुमित गुल्हाने, तुषार अंभोरे, रोहित गुप्ता, सनी दुधवानी, शुभम वर्‍हेकर, विकास सुने, अथर्व पांडव, राम कुंभारकर, साहिल शर्मा, वैभव धनदार, साहिल बुंदेले, जय गिरनारे सहित भाजपा युवा मोर्चा अमरावती शहर के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे.
इस स्पर्धा में महिला गुट से पहला पुरस्कार वैष्णवी वानखड़े, दूसरा पुरस्कार मीनाक्षी खरपाटे, तीसरा पुरस्कार संजल बनकर, चौथा पुरस्कार समीक्षा आमझरे, पांचवां पुरस्कार पायल मगराडे व छठा पुरस्कार स्वाती ठाकरे तथा पुरुष गुट से पहला पुरस्कार नितीन हिवराले, दूसरा पुरस्कार प्रतीक गेडाम, तीसरा पुरस्कार उजेर खान, चौथा पुरस्कार क्रिश राणे, पांचवां पुरस्कार मुकेश उईके व छठा पुरस्कार गौरव इंगले को प्रदान किया गया.
इस संपूर्ण मैराथन प्रतियोगिता में विशेष सहयोग अतुल पाटील एवं उनकी पूरी टीम का रहा. साथ ही भाजपा मेडिकल सेल अमरावती जिला-शहर संयोजक डॉ. राधा सावदेकर, सचिव डॉ. सागर धनोडकर एवं उनकी टीम ने प्राथमिक उपचार की व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया. कार्यक्रम में संचालन भाजपा अमरावती शहर महामंत्री श्री बादलजी कुलकर्णी ने किया. प्रास्ताविक एवं आभार प्रदर्शन करते हुए भाजयुमो के शहराध्यक्ष विक्की शर्मा ने किया.

Back to top button