नवसारी प्रभाग में प्रगतिशील व धर्मनिरपेक्ष सोच का मजबूत जनाधार

विधायक सुलभा खोडके ने कहा

* राष्ट्रवादी कांग्रेस के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
* 15 दिन बाद मंच पर दिखे विधायक संजय खोडके, कार्यकर्ताओं में बढा जोश
अमरावती/दि.5-नवसारी प्रभाग सर्वसमावेशी जनता, प्रगतिशील सोच और धर्मनिरपेक्ष विचारधारा को मानने वाले मजबूत जनाधार के लिए जाना जाता है. इस प्रभाग में समाजहित और मानव विकास को केंद्र में रखकर वर्षों से जनसेवा का कार्य किया जा रहा है, जिसे जनता का विश्वास, सहयोग और आशीर्वाद लगातार प्राप्त होता रहा है. यह प्रतिपादन विधायक सुलभाताई संजय खोडके ने किया.
वे अमरावती महानगरपालिका चुनाव अंतर्गत प्रभाग क्रमांक 3 नवसारी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के मुख्य चुनाव प्रचार कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर बोल रही थीं. यह कार्यक्रम कठोरा नाका स्थित थीम पार्क में राष्ट्रवादीमय वातावरण में संपन्न हुआ. विधायक सुलभाताई खोडके ने कहा कि स्थानीय उम्मीदवारों द्वारा विकास कार्यों के लिए की जा रही मेहनत सराहनीय है और उन्हें जनता का समर्थन मिलना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि अपने लोगों का विश्वास और साथ ही विकास की असली ताकत है. सभी को साथ लेकर चलने से ही विकास को गति मिलती है. नवसारी प्रभाग में विकास पर्व निरंतर जारी रखने के लिए जनता का आशीर्वाद ही हमारी ऊर्जा है.
* 15 दिन बाद संजय खोडके की मंच पर वापसी
दुर्घटना में घायल होने के बाद 15 दिनों के अंतराल में पहली बार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव एवं विधायक संजय खोडके की मंच पर उपस्थिति ने कार्यकर्ताओं और नागरिकों में नया उत्साह भर दिया. इस अवसर पर यश खोडके, अधिकृत उम्मीदवार प्रशांत डवरे, संकेत महल्ले, प्रिया धनाडे, परवीन बानो मोहम्मद फारुख (मंडपवाले) सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी, पूर्व नगरसेवक, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.
* नवसारी में हुए उल्लेखनीय विकास कार्य
अपने संबोधन में विधायक सुलभाताई खोडके ने कहा कि पिछले पंचवर्षीय कार्यकाल में अमरावती के सतत विकास के साथ-साथ नवसारी प्रभाग में भी सुसज्जित सड़कों का निर्माण, नालियों का विकास, चैनलिंग फेंसिंग, सौंदर्यीकरण व चौकों का सुशोभीकरण, जैसे बुनियादी कार्य प्रभावी ढंग से किए गए. प्रभाग के विस्तार को ध्यान में रखते हुए शेष क्षेत्रों में भी सुनियोजित विकास के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जा रही है. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि मनपा चुनाव विकास को और गति देने का सुनहरा अवसर है, इसलिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को पूरी ताकत से समर्थन दिया जाए.
* घोषणापत्र का विमोचन
इस अवसर पर मिशन अमरावती महानगरपालिका-2026 के तहत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणापत्र का विमोचन भी किया गया, जिसके बाद उपस्थित नागरिकों में उसका वितरण किया गया. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष एवं नवसारी प्रभाग के ‘ड’ सर्वसाधारण गट के उम्मीदवार प्रशांत डवरे ने कहा कि दोनों विधायकों के प्रयासों से नवसारी प्रभाग को भारी मात्रा में विकास निधि मिली, जिससे करोड़ों रुपये के कार्य पूर्ण हुए. उन्होंने बताया कि अमृत-2 योजना के तहत लगभग 1000 करोड़ रुपये की योजना से वर्ष 2055 तक अमरावती को नियमित और पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित की गई है. कार्यक्रम के दौरान वारे घड़ी आली रे घड़ी के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा. कार्यक्रम का संचालन संदीप जुनघरे ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन शोभनाताई देशमुख ने किया.
राष्ट्रवादी का घोषणापत्र ही ‘गतिमान अमरावती’ का विजन
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगठन महासचिव विधायक संजय खोडके ने कहा कि चुनाव के बाद सभी वर्गों की सेवा करना जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य होता है. उन्होंने कहा कि 20 प्रतिशत राजनीति और 80 प्रतिशत समाजकारण के सिद्धांत पर चलते हुए सभी समाज घटकों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना ही राष्ट्रवादी कांग्रेस की विचारधारा है. उन्होंने बताया कि बीते वर्षों में अमरावती में पायाभूत सुविधाओं जलापूर्ति शिक्षा, स्वास्थ्य खेल, उद्योग और पर्यटन के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित हुए हैं. इसी दृष्टि से राष्ट्रवादी कांग्रेस ने ‘गतिमान अमरावती’ के विजन वाला घोषणापत्र जारी किया है और इसे हर प्रभाग में लागू करने के लिए पार्टी उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की.

Back to top button