प्रभाग क्र. 11 से राकांपा ने तय किए अपने तीन प्रत्याशी
किशोर भुयार, सुजाता बोबडे व जुम्मा नंदावाले के नाम तय

अमरावती/दि.17 – अमरावती महानगर पालिका के आगामी चुनाव हेतु प्रभाग क्र. 11 रुक्मिणी नगर-फ्रेजरपुरा से अजीत पवार गुट वाली राकांपा ने अपने तीन प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए है. जिसके तहत अमरावती मनपा क्षेत्र में अजीत पवार गुट वाली राकांपा का नेतृत्व कर रहे विधायकद्वय सुलभा व संजय खोडके द्वारा प्रभाग क्र. 11 से अपने प्रत्याशियों के तौर पर किशोर भुयार, सुजाता बोबडे व जुम्मा नंदावाले के नामों को मंजूरी दी गई है.
बता दें कि, अमरावती मनपा के आगामी चुनाव में अजीत पवार गुट वाली राकांपा ने ‘एकला चलो’ की भूमिका अपनाते हुए महायुति में शामिल घटक दलों से सुरक्षित दूरी बना ली है और पार्टी द्वारा अपने स्तर पर अपने प्रत्याशियों के नाम तय किए जा रहे है. इसके तहत अमरावती मनपा क्षेत्र में अजीत पवार गुट वाली राकांपा का नेतृत्व संभालने वाले विधायक खोडके दंपति ने अलग-अलग प्रभागों से सक्षम दावेदारों के नामों की पडताल करने के साथ ही पार्टी के प्रति निष्ठावान रहनेवालों को मौका देने की रणनीति पर काम करना शुरु किया है. जिसके तहत प्रभाग क्र. 11 रुक्मिणी नगर-फ्रेजरपुरा से प्रत्याशी तय करने के काम का मुहुरत करते हुए इस प्रभाग से प्रत्याशियों के तौर पर किशोर भुयार, सुजाता बोबडे व जुम्मा नंदावाले के नामों को विधायक खोडके दंपति द्वारा मंजूरी दी गई है. वहीं अब राकांपा द्वारा अन्य प्रभागों से किन-किन लोगों को प्रत्याशी के तौर पर मौका दिया जाता है, इस बात की ओर सभी की निगाहें लगी हुई है.





