विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास विकास की आवश्यकता
क्षीतिज अभ्यंकर का प्रतिपादन

* शाहू महाराज विद्यालय में शालेय गणवेश वितरण व सत्कार
नांदगांव खंडेश्वर/दि. 12 – विद्यार्थी शाला में उपलब्ध सभी सुविधाओं का इस्तेमाल कर आदर्श नागरिक बने और देश तथा समाज की सेवा करें. विद्यार्थी शाला में शिक्षा ग्रहण करते समय उसके सर्वांगिण विकास की आवश्यकता महत्वपूर्ण है. जिसके लिए प्रयास करने की आवश्यकता है, ऐसा प्रतिपादन क्षीतिज अभ्यंकर ने किया.
सालोड कसबा स्थित शाहू महाराज विद्यालय, श्री वसंतदादा पाटिल कनिष्ठ महाविद्यालय तथा श्रीमति अभ्यंकर प्री-प्रायमरी स्कूल में आयोजित शालेय गणवेश वितरण, सत्कार व वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर वे अध्यक्ष रूप में बोल रहे थे. इस समय प्रमुख अतिथि के तौर पर जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मोरे, हेमंत जाधव, प्रकाश झंझलकर, गोविंद भाई, रमेश ठाकरे, सुनिल झंझलकर, सतीश झंझलकर उपस्थित थे.
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को शालेय गणवेश सहित अन्य शैक्षणिक साहित्य का वितरण किया गया और उसके पश्चात मान्यवरों के हस्ते वृक्षारोपण किया गया. इस दौरान पंकज मोर, हेमंत जाधव ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष क्षितिज अभ्यंकर, हेमंत जाधव और पंकज मोरे का प्राचार्य अविनाश पवार के हस्ते शाल-श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया गया. वहीं बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक हासिल करनेवाली माही बगले व पायल राउत तथा छात्रवृत्ति परीक्षा, सामान्यज्ञान स्पर्धा व गुणवत्ताप्राप्त छात्राओं का भी मान्यवरों के हस्ते स्मृतिचिन्ह देकर सम्मान किया गया.
इस अवसर पर प्रमोद झंझलकर , जगदीश ढगे, योगेश गावंडे, अंकुश निमनेकर, सुमेध लोणारे, नितेश भोंगरे, राहूल कुणबीथो, अकरम भाई, हंन्नन भाई, नितिन घवले उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रास्तावित प्राचार्य अविनाश पवार व संचालन रूपाली वीचे ने किया व आभार गार्गी मुधोलकर ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने प्रा. अनिल गवई, प्रा. वैशाली रहाटे, प्रा. मोहिनी वाकोडे, प्रा. मोनू सरदार , माधव कानबाले, विनोद इंगले, विकास पसाटे, आकाश वंजारी, प्रदिप नितनवरे, तुषार रामटेके, गोरखनाथ पर्वतकर, शंकर मेहरे, शुभम झंझलकर, वैष्णवी तिवसकर, प्रगती झंझलकर रोशनी घवले, रूपाली हारघुले, उमेश विलायतकर , गजानन भोंगरे, सविता राउत ने प्रयास किए.





