सरयूपारीण ब्राह्मण महिला मंडल व युवा परिषद की नई कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन

महिला मंडल में मधु त्रिपाठी अध्यक्ष व निशा दुबे सचिव निर्वाचित

* युवा परिषद में अवधेश मिश्रा अध्यक्ष व हिमांशू तिवारी सचिव चुने गए
अमरावती/दि.30 – श्री सरयूपारीण ब्राह्मण सभा (अमरावती) अंतर्गत कार्यरत श्री सरयूपारीण ब्राह्मण महिला मंडल एवं श्री सरयूपारीण ब्राह्मण युवा परिषद की नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष पदों के निर्वाचन हेतु एक अधिकृत सर्वसाधारण सभा का हाल ही में आयोजन किया गया था. सभा के अध्यक्ष डॉ. सतीश तिवारी के अध्यक्षता के तहत मांगीलाल प्लॉट परिसर में श्री सरयूपारीण ब्राह्मण समाज एवं मिश्रा परिवार के सहयोग से आयोजित श्री भागवत कथा सप्ताह के पंडाल में निर्वाचन प्रक्रिया हेतु आयोजित सर्वसाधारण सभा में श्री सरयूपारीण ब्राह्मण महिला मंडल व युवा परिषद की नई कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन किया गया.
इस अवसर पर श्री सरयूपारीण ब्राह्मण सभा के वरिष्ठ मार्गदर्शक त्रियुगीनारायण मिश्रा, उपाध्यक्ष आनंद मिश्रा, सचिव डॉ. मनीष दुबे, निर्वाचन निर्णय अधिकारी एड. नरेंद्र दुबे, सहायक निर्वाचन अधिकारी चंद्रदत्त उर्फ राकेश मिश्रा, सदस्य शारदाप्रसाद उर्फ शाकाल तिवारी एवं दुर्गाप्रसाद मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही. निर्धारित कार्यसूची के अनुसार महिला मंडल की नई कार्यकारिणी के गठन हेतु अध्यक्ष पद पर मधु त्रिपाठी, सचिव पद पर निशा दुबे तथा कोषाध्यक्ष पद पर श्रद्धा चौबे का निर्विरोध निर्वाचन घोषित किया गया, जिसे सर्वसाधारण सभा ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया. इसी क्रम में युवा परिषद की नवीन कार्यकारिणी के लिए अध्यक्ष पद पर अवधेश मिश्रा, सचिव पद पर हिमांशु तिवारी तथा कोषाध्यक्ष पद पर अमित मिश्रा का भी निर्विरोध निर्वाचन विधिसम्मत रूप से घोषित किया गया, जिसे सभा द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया गया.
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का श्री सरयूपारीण ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष डॉ. सतीश तिवारी द्वारा अभिनंदन किया गया. इस समय अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. तिवारी ने सामाजिक एकता, समरसता एवं समाज के सर्वांगीण उत्थान हेतु एकजुट प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया. कार्यक्रम में संचालन एवं प्रास्ताविक सचिव डॉ. मनीष दुबे तथा आभार प्रदर्शन अभिषेक तिवारी द्वारा किया गया. कार्यक्रम की सफलता हेतु विकास पांडेय, अटल मिश्रा, आनंद त्रिपाठी, मनोज त्रिपाठी, प्रमोदित मिश्रा, सरोज तिवारी, निकिता तिवारी, सारिका तिवारी, सरस्वती मिश्रा सहित अनेक सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया. सभा में महिला एवं पुरुष सदस्यों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जिससे आयोजन को व्यापक समर्थन प्राप्त हुआ.

Back to top button