नेहरु मैदान में बन सकता है मनपा का नया मुख्यालय
विधायक खोडके दम्पति के साथ बैठक में सामने आया विचार

* शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व मल्टीस्टोर बिल्डींग का निर्माण करने पर विमर्श
* मौजूदा मुख्यालय वाली जगह पर बनाया जा सकता है कमर्शियल संकुल
* आयुक्त सौम्या शर्मा ने विधायक दम्पति की ओर से आए सभी सुझावों पर दिखाई अनुकुलता
* विधायक खोडके दम्पति के साथ आयुक्त सौम्या शर्मा की पहली बैठक रही बेहद शानदार
अमरावती/दि.10 – हाल ही में राज्य के राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की प्रमुख उपस्थिति के बीच मनपा में आयोजित बैठक के दौरान स्थानीय विधायक सुलभा खोडके तथा राकांपा नेता व विधान परिषद सदस्य संजय खोडके ने मनपा प्रशासन द्वारा अपनी अनदेखी किए जाने और जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लिए बिना मनमाने ढंग से काम करने का आरोप लगाया था. साथ ही मनपा की ओर से किए जा रहे कई कामों को लेकर जबरदस्त आपत्ति भी दर्ज कराई थी. जिसके बाद आज मनपा प्रशासन द्वारा विधायक खोडके दम्पति को चर्चा एवं विचार-विमर्श हेतु मनपा मुख्यालय में बैठक के लिए आमंत्रित किया गया और इस बैठक में विधायक खोडके दम्पति द्वारा रखे गए विभिन्न विषयों पर बेहद अनुकुल ढंग से विचार-विनिमय भी हुआ. जिसमें सबसे प्रमुख मुद्दा मनपा मुख्यालय को मौजूदा जगह से स्थलांतरित करने हेतु मनपा की नई प्रशासनिक इमारत के निर्माण का रहा. जिसे लेकर विधायक खोडके दम्पति द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि, मौजूदा मनपा मुख्यालय के पास स्थित और शहर के बीचोबीच रहनेवाले नेहरु मैदान में मनपा की नई प्रशासनिक इमारत का निर्माण किया जाए. जिसके लिए नेहरु मैदान पर बहुमंजिला इमारत तैयार करते हुए नीचे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाए और उपरी मंजिलों पर मनपा की प्रशासनिक इमारत हो, साथ ही साथ मनपा के मौजूदा मुख्यालय वाली जगह भी शहर के बीचोबीच स्थित है. जिसका व्यवसायिक लाभ उठाने हेतु उस जगह पर एक शानदार कमर्शियल कॉम्प्लेक्स साकार किया जाए. इस विषय को लेकर मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा सहित मनपा प्रशासन की ओर से अनुकुलता दर्शायी गई और इस बारे में आवश्यक विचार-विमर्श करते हुए जल्द ही निर्णय लेने की बात कही गई. जिसके चलते उम्मीद जताई जा रही है कि, आनेवाले समय में नेहरु मैदान पर मनपा मुख्यालय की नई प्रशासनिक इमारत के निर्माण हेतु आवश्यक प्रक्रिया शुरु होती दिखाई देगी.
* अंबादेवी-एकवीरा देवी विकास प्रारुप को भी मिलेगी गति
खास बात यह रही कि, इस बैठक में अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर संस्थान के ट्रस्टीयों को भी आमंत्रित किया गया था. जिन्होंने दोनों मंदिर संस्थानों में विकास प्रारुप को आगे बढाए जाने पर अपनी सहमती दर्शायी. जिसके चलते अब दोनों मंदिर संस्थानों में विकास प्रारुप को साकार करने का काम शुरु किया जाएगा.
* कमर्शियल टैक्स की दरे होंगी कम
बता दें कि, विगत माह जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी के बीच हुई बैठक में विधायक खोडके दम्पति की ओर से अमरावती मनपा क्षेत्र में कमर्शियल टैक्स की दरे अन्य मनपा क्षेत्रों की तुलना में काफी अधिक रहने को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी और कहा था कि, अमरावती मनपा क्षेत्र में कमर्शियल टैक्स की दरे 56 फीसद के आसपास है. जिसे घटाकर 15 से 20 फीसद किया जाना चाहिए. आज हुई बैठक में एक बार फिर इस विषय को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. जिसके बाद मनपा प्रशासन ने कमर्शियल टैक्स की दरों को घटाने के संदर्भ में जल्द ही विचार-विमर्श करने पर अनुकुलता दर्शायी.
* शिवटेकडी सहित उद्यानों के सौंदर्यीकरण पर भी विमर्श
इस बैठक के दौरान विधायक खोडके दम्पति द्वारा मनपा प्रशासन के समक्ष शिवटेकडी के सौंदर्यीकरण का मुद्दा भी रखा गया. जिस पर मनपा प्रशासन की ओर से विधायक खोडके दम्पति को बताया गया कि, आगामी सोमवार को ही सौंदर्यीकरण के संदर्भ में नियुक्त कन्सलटंट एजेंसी द्वारा शिवटेकडी का निरीक्षण किया जाना है. जिसके बाद इस बारे में जरुरी निर्णय लिया जाएगा. इसके साथ ही इस समय विधायक खोडके दम्पति ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित मनपा के उद्यानों की दुरावस्था का मुद्दा भी उपस्थित किया और उद्यानों के सौंदर्यीकरण हेतु मनपा के उद्यान विभाग को चुस्त-दुरुस्त तरीके से काम करने के निर्देश जारी किए. जिस पर मनपा प्रशासन की ओर से बताया गया कि, उद्यानों के सौंदर्यीकरण हेतु करीब 1.50 करोड रुपयों की निधि का प्रावधान किया गया है. जिसके जरिए उद्यानों के सौंदर्यीकरण हेतु आवश्यक साहित्य एवं मशीनों की खरीदी भी की जा रही है.
* स्ट्रीट लाईट ठेके पर होगा पुनर्विचार
इस बैठक में इस बात को लेकर भी चर्चा की गई कि, मनपा द्वारा शहर की सडकों पर लगी स्ट्रीट लाईटों की देखभाल व दुरुस्ती के लिए करीब 7-8 साल पहले ठेका दिया गया था और तब से वह ठेका जस का तस है. संबंधित ठेकेदार द्वारा स्ट्रीट लाईट की देखभाल तो बराबर की जाती है, परंतु कहीं पर कोई स्ट्रीट लाईट बंद हो जाने पर उसे बदलने हेतु काफी लंबी प्रक्रिया का पालन करवाया जाता है. जिसके चलते किसी क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट के बंद हो जाने पर अगले कई दिनों तक उस क्षेत्र में अंधेरा ही छाया रहता है. ऐसे में बेहद जरुरी है कि, मनपा के प्रकाश विभाग द्वारा दिए गए इस ठेके को लेकर नए सिरे से सर्वेक्षण कराया जाए और जरुरी होने पर उस ठेके का नूतनीकरण किया जाए.
* एक माह में शुरु हो फिशरीज हब
विधायक खोडके दम्पति ने बडनेरा से कोंडेश्वर मार्ग पर पुराना जकात नाका के पीछे पूरी तरह से बनकर तैयार रहने के बावजूद लंबे समय से बंद पडे फिशरीज हब को जल्द से जल्द कार्यान्वित करने को लेकर भी आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए और कहा कि, आगामी एक माह के भीतर फिशरीज हब का काम शुरु हो जाना चाहिए, इस विषय को लेकर भी मनपा प्रशासन की ओर से पूरी तरह अनुकुलता दिखाई गई.
* इतवारा बाजार में नए सिरे से होगा मार्केटों का निर्माण
इस बैठक में विधायक खोडके दम्पति ने हमेशा ही भीडभाड से भरे रहनेवाले इतवारा बाजार परिसर की समस्याओं को लेकर विषय प्रस्तुत करते हुए कहा कि, इतवारा बाजार परिसर में सब्जी बाजार, फल बाजार, लोहा बाजार व मटन मार्केट है. इन सभी मार्केटों के लिए नए सिरे से व्यापारिक संकुलों का यदि निर्माण किया जाता है, तो व्यापारियों सहित यहां पर खरीददारी हेतु आनेवाले ग्राहकों को भी काफी सुविधाए होंगी तथा इस परिसर का नए सिरे से भूसर्वेक्षण करते हुए यहां पर सर्व सुविधायुक्त व्यापारिक संकुल बनाए जाने चाहिए. जिस पर मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा द्वारा विधायक खोडके दम्पति को बताया कि, सार्वजनिक इमारत निर्माण मंडल के जरिए मनपा ने हाल ही में अमरावती शहर में एक सर्वे कराया है और इस सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर जगह की कीमते तय करते हुए बीओटी तत्व पर कुछ इमारतों के निर्माण का काम प्रस्तावित है. जिसमें इतवारा बाजार परिसर में नए सिरे से बनाई जानेवाली सब्जी मार्केट, लोहा मार्केट, फल मार्केट व मटन मार्केट की इमारतों का भी समावेश है.
* ठेका चाहे किसी पद्धति का हो, पर शहर में साफसफाई जरुरी
गत रोज ही मनपा प्रशासन द्वारा शहर में साफसफाई करने से लेकर कचरा संकलित करते हुए उसे कंपोस्ट डिपो तक पहुंचाने हेतु संयुक्त रुप से ठेका देने के लिए निविदा प्रकाशित की गई. इस विषय को लेकर आज हुई चर्चा में अपनी बात रखते हुए विधायक खोडके दम्पति ने कहा कि, गत रोज प्रकाशित निविदा सूचना में निविदा प्रस्तूत करने हेतु मात्र 10 दिनों का समय दिया गया है, जो बेहद कम है. इसी तरह उस निविदा सूचना में सफाई कामगारों की आवश्यक संख्या को लेकर भी कोई उल्लेख नहीं है. जिस पर मनपा प्रशासन द्वारा कहा गया कि, ‘प्री-बिड’ में इन बातों पर विचार करते हुए आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे. जिस पर विधायक संजय खोडके का कहना रहा कि, स्वच्छता मानकों के अनुसार प्रति एक हजार नागरिकों पर 3 सफाई कर्मियों का रहना जरुरी है. चूंकि अमरावती मनपा क्षेत्र की जनसंख्या लगभग 10 लाख के आसपास है. अत: पूरे शहर की साफसफाई हेतु कम से कम 3 हजार सफाई कामगार होना आवश्यक है. यदि किसी भी पद्धति से तय किए गए ठेकेदार अथवा ठेकेदारों द्वारा इससे कम सफाई कर्मी नियुक्त किए जाते है, तो इसका सीधा असर शहर की साफसफाई व्यवस्था पर पडना तय है. ऐसे में भले ही मनपा द्वारा शहर की साफसफाई हेतु किसी भी तरह की ठेका पद्धति पर अमल किया जाए, परंतु सफाई कामगारों की संख्या पर्याप्त रहने पर पूरा ध्यान दिया जाए, ताकि शहर को पूरी तरह से साफसुथरा रखा जा सके.
* आवास योजना के लाभार्थियों को पीआर कार्ड का वितरण जल्द
इस बैठक में विधायक खोडके दम्पति ने मनपा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न आवास योजनाओं के कामकाज को लेकर भी समीक्षा की. जिन्हें बताया गया कि मनपा क्षेत्र में पीएम आवास योजना के पहले चरण का कामकाज पूरा हो चुका है. साथ ही बहुत जल्द दूसरे चरण का काम भी शुरु कर दिया जाएगा. इसके अलावा आवास योजना के लाभार्थियों को पीआर कार्ड का वितरण भी बहुत जल्द किया जाएगा.
* आवारा पशुओं को पकडने होगी जोननिहाय कार्रवाई
विभिन्न विषयों को लेकर हुई चर्चा के दौरान विधायक खोडके दम्पति ने शहर की सडकों पर आवारा घुमते और आवाजाही में बाधा पहुंचाते पशुओं के झुंड की समस्या को भी रखा. जिस पर मनपा प्रशासन की ओर से कहा गया कि, शहर की सडकों पर आवारा घुमते पशुओं की समस्या से निपटने हेतु जल्द ही शहर में जोननिहाय कार्रवाई शुरु की जाएगी.

* बैठक रही शानदार और समाधानकारक
पालकमंत्री बावनकुले के समक्ष मनपा प्रशासन को लेकर जबरदस्त असंतोष व्यक्त करनेवाले विधायक सुलभा खोडके एवं विधायक संजय खोडके से जब आज की बैठक को लेकर प्रतिक्रिया पूछी गई, तो उन्होंने कहा कि, आज की बैठक बेहद शानदार व समाधानकारक रही. साथ ही विधायक खोडके दम्पति का यह भी कहना रहा कि, उनकी व्यक्तिगत स्तर पर किसी के साथ कोई नाराजगी नहीं थी, बल्कि उनका केवल इतना ही कहना था कि, मनपा प्रशासन द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर काम किया जाए. आज की बैठक उनके द्वारा इसी विषय को लेकर दर्ज कराए गए आक्षेप का परिणाम रही और उम्मीद है कि, इस बैठक के परिणाम भी बेहद सार्थक व सकारात्मक रहेंगे.





