बडनेरा में नवनिर्वाचित पार्षदों का किया गया सत्कार
कमलीवाले बाबा दरगाह कमिटी का आयोजन

अमरावती/दि.26 – बडनेरा शहर के जुनी बस्ती और नई बस्ती प्रभाग के नवनीर्वाचित युवा स्वाभिमान के पांचों पार्षदों का कमलीवाले बाबा दरगाह कमिटी द्बारा सत्कार किया गया. इस अवसर पर युवा स्वाभिमान पार्टी के मार्गदर्शक सुनिल राणा उपस्थित थे.
बडनेरा के प्रभाग क्रमांक 21 जुनी बस्ती से युवा स्वाभिमान के नाना उर्फ ज्ञानेश्वर आमले निर्वाचित हुए है. इसके अलावा प्रभाग क्रमांक 22 नई बस्ती से अजय जयस्वाल , किशोर जाधव, गौरी मेघवानी और रजनी डोंगने निर्वाचित हुए हैं. इन पांचों पार्षदों का युवा स्वाभिमान पार्टी के मार्गदर्शक सुनील राणा की मौजूदगी में बडनेरा जूनी बस्ती के हजरत अलमास शाह उर्फ कमलीवाले बाबा दरगाह कमिटी अब्दुल सत्तार पहलवान, अब्दुल सलीम, शेख नूर व मोहम्मद शारीक के हाथोंं सत्कार किया गया. सभी पार्षदों ने सर्वप्रथम सुनिल राणा के साथ कमलीवाले बाबा दरगाह पहुंचकर चादर चढाई. इस अवसर पर निलकंठ कात्रे, मुकेश उसरे समेत अनेक लोग उपस्थित थे.