शाम 5 बजे तक जारी रहा नामांकन का सिलसिला

गेट के अंदर आ गये थे इच्छुक

* चुनाव अधिकारी देर शाम तक बीजी
* प्रमुख दलों की घोषणा में देरी का परिणाम
* कल होनी है नामांकनों की जांच
अमरावती/ दि. 30 – महापालिका चुनाव के रण में बडे ही उत्साह से कूदने के लिए तैयार सैकडों कार्यकर्ताओं के अंतिम दिन उमड जाने से मंगलवार शाम समाचार लिखे जाने तक 5 बजे तक कुछ कार्यालयों में परचे दाखिल करना शुरू था. अधिकारियों ने अमरावती मंडल से बातचीत में बताया कि पुराना तहसील कार्यालय, उत्तरी झोन क्रमांक 1 रामपुरी कैम्प और दक्षिण झोन क्रमांक 4 बडनेरा में उम्मीदवार पर्चे लेकर कतारबध्द रहने की खबर है. जबकि नया तहसील कार्यालय स्थित तीन प्रभागों के चुनाव कार्यालय मेें 115 नामांकन दाखिल किए गये थे .वही मध्य झोन क्रमांक 2 राजापेठ कार्यालय में 137 पर्चे दाखिल किए जाने की जानकारी अधिकारियों ने दी थी. अंबापेठ स्थित मनपा शिक्षा विभाग में बनाए गये चुनाव कार्यालय में 79 पर्चे दाखिल किए गये थे. जबकि उत्तर झोन क्रमांक 1, पुराना तहसील कार्यालय और दक्षिण झोन क्रमांक 4 एवं पूर्व झोन क्रमांक 3 दस्तूर नगर के पर्चो की संख्या भी समाचार लिखे जाने तक प्राप्त नहीं हो सकी थी.
दलों की घालमेल बनी वजह
विभिन्न दलों की गठजोड होने न होने की उहापोह के कारण न केवल कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी संभ्रम में रहे. वही दलों की उम्मीदवारी सूचियां भी लेट हुई. इसका खामियाजा एक ओर जहां प्रमुख इच्छुकों को सहन करना पडा. वहीं दूसरी ओर ए बी फार्म मिलने में देरी होने से इच्छुक समय पर नहीं पहुंच पाए. जिसके बाद तीन बजे की समय सीमा तक उक्त झोन कार्यालयों में दाखिल हो चुके उम्मीदवारोें को कतार में लगने कहा गया.
नाहक हुआ विलंब
कई इच्छुकों ने मीडिया के सामने विलंब के लिए अपने दलों के नेता- पदाधिकारियों को जिम्मेदार बताया. वहीं नामांकन की प्रक्रिया भी कठिन होने की एक वजह सामने आयी. अमरावती मंडल ने नामांकन के पहले ही दिन परचा दाखिल करना उसके लिए जुटाने वाले दस्तावेजों की जरूरत देखते हुए अत्यंत दुष्कर कार्य अपने समाचार में बता दिया था. ऐसे में दलों की लिस्ट की घोषणा में की गई देरी से उम्मीदवारों के साथ अधिकारियों की भी दौड धूप बढी.

Back to top button