अमरावती मनपा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू

पहले ही दिन 1026 इच्छुकों ने उठाए नामांकन

* झोन क्रमांक 4 बडनेरा से सर्वाधिक 236 नामांकन उठाए गए
* आज किसी भी प्रत्याशि का नामांकन नहीं हुआ दाखिल
अमरावती/दि.23- करीब 4 वर्ष के विलंब के बाद आगामी 15 जनवरी 2026 को होने जा रहे अमरावती मनपा चुनाव की आज मंगलवार 23 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं. पहले ही दिन मनपा के 22 प्रभागों के इच्छूक 1026 उम्मीदवारों ने नामांकन उठाएं. इसमें सर्वाधिक दक्षीण जोेन क्रमांक 4 बडनेरा से 236 नामांकन उठाए गए हैं. आज पहले दिन किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया है.
मंगलवार 23 दिसंबर को अमरावती मनपा चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. यह प्रक्रिया आगामी 30 दिसंबर तक चलने वाली है. आज पहले दिन 1026 चुनाव लडने के इच्छूक उम्मीदवारों ने नामांकन उठाए. नामांकन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए मनपा प्रशासन ने शहर में 7 जोन कार्यालय की व्यवस्था की है. जिसके तहत प्रभाग क्रमांक 1, 2 और पांच के लिए उत्तर जोन क्रमांक 1 रामपुरी कैम्प, प्रभाग क्रमांक 3, 4 और 7 के लिए नया तहसील कार्यालय, प्रभाग क्रमांक 11, 12, 18 के लिए मध्य जोन क्रमांक 2 राजापेठ, प्रभाग क्रमांक 8, 9 और 10 के लिए पूर्व जोन क्रमांक 3 दस्तुर नगर, प्रभाग क्रमांक 6, 13 और 17 के लिए मनपा शिक्षा विभाग अंबापेठ, प्रभाग क्रमांक 14, 15 और 16 के लिए पुराना तहसील कार्यालय तथा प्रभाग क्रमांक 19, 20, 21 और 22 के लिए दक्षीण जोेन क्रमांक 4 बडनेरा में क्षेत्रीय कार्यालय बनाए गए है. इन सातों जोन कार्यालय से नामांकन पत्रों को उठाने की व्यवस्था की गई हैं. आज पहले दिन इन सातों झोन कार्यालय से कुल 1026 नामांकन उठाए गए. इनमें दक्षीण जोेन क्रमांक 4 बडनेरा कार्यालय से सर्वाधिक 236 नामांकन उठाए गए. आज पहले दिन किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया.
* जोननिहाय इस तरह उठे नामांकन
1) उत्तर जोन क्रमांक 1 रामपुरी कैम्प 169
2) नया तहसील कार्यालय 143
3) मध्य जोन क्रमांक 2 राजापेठ 115
4) पूर्व जोन क्रमांक 3 दस्तुर नगर 174
5) मनपा शिक्षा विभाग अंबापेठ 103
6) पुराना तहसील कार्यालय 86
7) दक्षीण जोेन क्रमांक 4 बडनेरा 236
कुल 1026

Back to top button