घरफोडी में माहीर कुख्यात गोंडाणे अपने साथी के साथ दबोचा गया

शहर के 10 मामले उजागर, 20.73 लाख रुपए का माल जब्त

अमरावती/दि.29 – चोरी और घरफोडी में माहीर मानेजोनवाले कुख्यात चोर पंकज राजू गाेंंडाणे (28) को उसके अन्य एक साथी के साथ क्राईम ब्रांच के दल ने गिरफ्तार कर लिया. उसकेे पास से सोना चांदी और नकद राशि समेत कुल 20 लाख 73 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है. पंकज के साथी का नाम सागर जनार्दन गोगटे (30) बताया जाता हैं.
शहर के राजापेठ और बडनेरा थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं घटित होती रहने से क्षेत्र के नागरिक रात के समय खुद ही गश्त लगा रहे थे. इसके बावजूद चोरी का प्रमाण चाहिए वैसा कम नहीं हुआ. पुलिस चोरी की तलाश में थी और क्राईम ब्रांच का दल भी जांच कर रहा था. जांच के दौरान पुलिस रिकॉर्ड पर रहे पंकज गोंडाणे ने घटनाओं को अंजाम दिया रहने का पता चला. उस पर अमरावती समेत विविध शहरों में 40 से 50 घर फोडी व चोरी के मामले दर्ज हैं. चोरी करने के बाद वह मोबाईल का इस्तेमाल नहीं करता और घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेन से शहर छोडकर मुंबई, ठाणे, संभाजी नगर, भुसावल, नागपुर और कल्याण आदि शहरों में भाग जाता है इस कारण उसे पकडना पुलिस के लिए बडी चुनौती थी. 28 जनवरी को पंकज गोंडाणे कल्याण से ट्रेन में बैठकर नागपुर की तरफ जानेवाला हैं, ऐसी गोपनीय जानकारी पुलिस को मिली. इस जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक महेश इंगोले, हवलदार गजानन ढेवले, मनोज ठोसर, आस्तिक देशमुख, मंगेश परिमल, विशाल वाकपांजर, मिर्जा नईम बेग, विकास गुडधे, सागर ठाकरे, योगेश पवार, चेतन गुल्हाने, प्रभात पोकले, साईबर सेल के निरीक्षक महेंद्र अंभोरे, सहायक निरीक्षक अनिकेत कासार, प्रियांका कोटावार, जवान अश्वीन यादव का दल भुसावल से बैठा और ट्रेन के सभी कोच का जायजा किया. मालखेड रेलवे स्टेशन के पास आरक्षित कोच में गोंडाणे दिखाई दिया. उसे तत्काल कब्जे में लिया गया. पुलिस के दल ने उससे कडी पूछताछ की तब अमरावती शहर के विभिन्न इलाकों की 10 घर फोडी की उसने कबूली दी.साथ ही चोरी किया कुछ माल अपने पास और कुछ माल अपने साथी सागर गोगटे के पास दिया रहने की जानकारी दी. पश्चात पुलिस ने गांधी चौक निवासी सागर गोगटे को पूछताछ की तब उसने घटना की कबूली दी.

* चार थाना क्षेत्र में 10 घटनाओं को अंजाम
चौरे नगर निवासी पंकज राजू गोंंडाने ने राजापेठ, बडनेरा, गाडगे नगर, नांदगांव पेठ ऐसे चार थाना क्षेत्र में 10 घरफोडी की घटनाओं को अंजाम दिया रहने की कबूली दी हैं. पुलिस ने उसके पास से 110 ग्राम सोना, 500 ग्राम चांदी और नकद 68 हजार रुपए ऐसे कुल 20 लाख 73 हजार रुपए का माल जब्त किया हैं. इस कुख्यात सेंधमार के तीन आरोपी फरार बताए जाते हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही हैं.

Back to top button