जिले की 6 नगर परिषदों महिला मतदाताओं की संख्या अधिक
इस बार ‘लाडली बहनो’ के वोट साबित होंगे निर्णायक

अमरावती/दि.14 – स्थानीय स्वायत्त निकायो में महिलाओं के लिए पुरूषों की बराबरी में यानी कुल पदों में से 50 फीसद पद आरक्षित रहते हैं. परंतु मतदाता सूची में महिला मतदाताओं की संख्या हमेशा ही पुरूषों की तुलना में कम रहती हैं. लेकिन जिले के इतिहास में पहली बार एक अलग दृश्य दिखाई दे रहा है. क्योंकि इस बार जिले की 10 नगर परिषदो व 2 नगर पंचायतो में से करीब 6 नगर परिषदों की अंतिम मतदाता सूची में महिला मतदाताओं की संख्या पुरूषो की तुलना में अधिक रहने की जानकारी सामने आयी हैं. इसके साथ ही सभी 12 निकाय क्षेत्रों में महिला मतदाताओं का प्रतिशत कुल मतदाताओं की तुलना में 99.45 प्रतिशत है. यानी महिला मतदाताओं की संख्या लगभग पुरूष मतदाताओं की संख्या के बराबर है. जिसके चलते माना जा रहा हैं कि इस बार नगर पंचायत व नगर परिषद के चुनाव में महिला मतदाताओं के वोट काफी हद तक निर्णायक साबित होंगे. जिसके चलते सभी राजनीतिक दलों एवं इच्छुकों की निगाहे अब ‘लाडली बहनो’ के वोटो पर टिकी हुई हैं.
बता दे कि समाज में महिलाओं के बीच होनेवाली जनजागृति तथा लोक तांत्रिक प्रक्रिया में महिलाओं के सक्रिय सहभाग को सकारात्मक स्थिति का सूचक माना जाता हैं. लोकमंत्र की मजबुति के लिए मतदाताओं और मतदान का महत्व होता हैं. परंतु इसके बावजूद इसके पहले मतदान को लेकर महिलाओं में काफी हद तक उदासिनता दिखाई देती थी. परंतु विगत कुछ वर्षों के दौरान महिलाओं ने मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने से लेकर प्रत्यक्ष मतदान में हिस्सा लेने हेतु जबर्दस्त उत्साह दिखाना शुरू किया हैं. जिसके परिणाम स्वरूप जिले की 6 नगर परिषदों में पुरूषो की तुलना में महिला मतदाताओ का प्रमाण अधिक देखा जा रहा है. साथ ही साथ पुरे जिले में महिला मतदाताओं की संख्या पुरूष मतदताओं के लगभग बराबर हैं. बता दे कि जिले के 12 निकाय क्षेत्रो में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 59 हजार 56 हैं. जिसमें 1 लाख 80 हजार 15 पुरूष तथा 1 लाख 79 हजार 32 महिला मतदताओं का समावेश है.
* कैसी बढी महिला मतदाताओं की संख्या
इन दिनों महिला मतदाताओं में चुनाव एवं निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर सजगता बढी हैं. साथ ही प्रशासन द्बारा स्कूलो व महाविद्यालयों में सातत्यपूर्ण उपक्रम चलाते हुए प्रवेश प्रक्रिया के समय मतदाता पंजीयन का आवाहन किया जाता है, 9 मतदाताओं के मतदाता आवेदन भराए जाते है, पर्व एवं त्यौहारो के समय जनजागृति की जाती है. साथ ही विवाह एवं नौकरी जैसी वजहो के चलते स्थलांतरीत लोगोंं की खोजबीन कर उनके नामों का भी पंजीन किया जाता है. जिसके चलते मतदाता सूची में पुरूष मतदाताओं के साथ-साथ महिला मतदाओ की संख्या और प्रतिशत में अच्छा खासा इजाफा हुआ हैं.
* इन नगर परिषदों में सामाजिक परिवर्तन
दर्यापुर नगर परिषद की मतदता सूची में पुरूषों की तुलना में 287 महिला मतदाता अधिक है. वहीं मोर्शी में 64, चिखलदरा में 134, चांदुर रेलवे में 348, चांदर बाजार में 260 व धारणी नगर पंचायत में 651 महिला मतदाता पुरूषो की तुलना में अधिक है. खास बात यह है कि आदिवासी बहुल व दुर्गम क्षेत्र रहनेवाले चिखलदरा नगर परिषद व धारणी नगर पंचायत जैसे निकाय क्षेत्रों में ही महिला मतदाताओं की संख्या अधिक रहने की जानकारी सामने आयी है.
* पिछली बार की तुलना में बढे 59 हजार मतदाता
इससे पहले वर्ष 2017 में इन सभी नगर परिषदो व नगर पंचायतो के चुनाव हुए थे तब इन निकाय क्षेत्रों में कुल मतदता संख्या 2 लाख 99 हजार 760 थी. इसकी तुलना में अब 59 हजार 296 मतदता बढ गए है. इस वृध्दिगत संख्या में महिला मतदताओं की संख्या 34 हजार 530 हैं. यानी वृध्दिगत मतदाताओं में भी महिला मतदाताओं की हिस्सेदारी 50 फीसद से अधिक हैं. पिछले चुनाव के समय धारणी, चिखलदरा व धामणगांव इन तीन निकाय क्षेत्रों में महिला मतदाता की संख्या अधिक थी. जबकि इस बार 6 निकाय क्षेत्रो में महिला मतदताओं की संख्या अधिक पायी गई हैं.
* निकाय क्षेत्र निहाय मतदाता संख्या
निकाय महिला पुरूष कुल
अचलपुर 49,623 50,031 99,659
अंजनगांव 22,697 23,923 46,620
वरूड 20,409 20,489 40,890
दर्यापुर 18,429 18,142 36,571
मोर्शी 16,469 16,405 32874
चिखलदरा 1,749 1,615 3,365
शे.घाट 9,166 9,627 1,8793
चांदुर रेलवे 9,237 8,889 18,126
चांदुर बाजार 9,525 9,265 18,790
धामणगांव 8,797 9,326 18,124
धारणी 6,947 6,256 13,205
नांदगांव 5,984 6,055 12,039
कुल 17,90,32 18,00,15 35,90,56





