अटल दौड के कार्यालय का कल उद्घाटन

राज्यस्तरीय हाफ मैराथन

अमरावती /दि.5 – तुषार भारतीय मित्र परिवार द्वारा बीते चार वर्षों से आयोजित अटल दौड राज्यस्तरीय हाफ मैराथन के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन कल शनिवार 6 दिसंबर को शाम 6 बजे बडनेरा रोड के मंत्री मोटर्स के सामने, त्रिमूर्ति ज्वेलर्स के बाजू में होने जा रहा है. मान्यवरों के हस्ते कार्यालय का श्रीगणेश किए जाने के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन रुप से धावकों का पंजीयन प्रारंभ हो जाएगा.
उल्लेखनीय है कि, तुषार भारतीय मित्र परिवार बीते अनेक वर्षों से यह आयोजन कर रहा है. पूरे प्रदेश से स्त्री-पुरुष धावक स्पर्धा में उत्साह से भाग लेते हैं. नकद के अलावा शानदार इनाम भी विजेताओं को दिए जाते हैं. पुरुष और महिला अलग-अलग गट के साथ बच्चों की भी दौड आयोजित की जाती है. पुरुषों में विजेता को बाइक और महिलाओं में विजेता को मोपेड स्कूटर के साथ लाखों के पुरस्कार दिए जाने की जानकारी तुषार भारतीय मित्र परिवार के चेतन गावंडे ने दी. उन्होंने बताया कि, कल उद्घाटन अवसर पर सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, बीजेपी शहर जिलाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरण पातुरकर, किरण महल्ले, जयंत डेहनकर, शिवराय कुलकर्णी, रवींद्र खांडेकर, प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, एथलेटिक एसो. के सचिव प्रा. अतुल पाटिल प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे.

Back to top button