बडनेरा रेलवे स्टेशन के पुराने बुकिंग कार्यालय की इमारत जमींदोज
फुट ओवर ब्रिज का काम भी हुआ शुरू

* यात्रियो के रूकने के लिए लॉजिंग व्यवस्था भी शुरू की गई
* प्लैटफॉर्म पर जाने के लिए अस्थायी मार्ग की दयनीय अवस्था
* यात्रियों को करना पड रहा है काफी परेशानी का सामना
अमरावती/दि.28- बडनेरा रेलवे स्टेशन का अमृत रेलवे योजना के तहत विकास कार्य चल रहा है. टिकट आरक्षण व बुकिंग कार्यालय की नई इमारत का निर्माण पूरा होकर वह शुरू होने के बाद पुरानी इमारत को पूरी तरह जमींदोज कर दिया गया है. साथ ही इसी स्थान से पुराने फुट ओवर ब्रिज को तोडकर नए ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. जो आगामी नवंबर माह में पूर्ण होने की संभावना है. साथ ही बडनेरा रेलवे स्टेशन के नई बस्ती और जुनी बस्ती की तरफ रात के समय यात्रियों को विश्राम के लिए लॉजिंग की व्यवस्था भी की गई है. यह इमारत पूर्ण होने के बाद उसे शुरू कर दिया गया है. लेकिन यह विकास कार्य जारी रहते प्लॅटफॉर्म पर जाने के लिए शुरू किया गया अस्थायी मार्ग काफी दयनीय अवस्था में है. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है.
अमृत भारत स्टेशन योजना यह अगस्त 2023 और फरवरी 2024 में शुरू की गई. इसके तहत देश के 1300 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्ज किया जा रहा है. इसके तहत सुंदर अग्रभाग, नए प्लॅटफॉर्म और भव्य पार्किंग सुविधाएं शामिल है. इसी योजना के तहत बडनेरा रेलवे स्टेशन का विस्तार और सौंदर्यीकरण का काम जारी है. यह कार्य वर्तमान में काफी धिमी गति से चल रहा है. अब तक बडनेरा स्टेशन के प्रवेश द्बार, नए ब्रिज, स्टेशन की तरफ आनेवाले मार्गो का कांक्रीटीकरण, पथदीप लगाना, वाईफाई सुविधा, बुकिंग कार्यालय व टिकट आरक्षण की नई इमारत, रेलवे ट्रैक की संख्या बढाने का कार्य पूर्ण हो चुका है. पुरानी इमारतों को तोडकर वहां का सौंदर्यीकरण के साथ फुट ओवर ब्रिज का निर्माण भी जारी है. टिकट व बुकिंग कार्यालय की नई इमारत के निर्माण के बाद इस इमारत में कामकाज शुरू कर दिया गया है और पुरानी इमारत को पूरी तरह जमींदोज कर दिया गया है. इसी पुरानी इमारत के पास से 40 फुट चौडा फुट ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू है. यह अब पूरी तरह खडा हो गया है. चारों प्लैटफॉर्म पर जाने के लिए इस फुट ओवर ब्रिज से यात्रियों को सुविधा मिलनेवाली है. यह ब्रिज बुकिंग कार्यालय की नई इमारत के पास से शुरू होगा. इसके लिए बडनेरा में लंबे लोहे के गर्डर भी आ गए है. वह इस फुट ओवर ब्रिज पर बिछाने का काम जारी है. साथ ही पुरानी बुकिंग कार्यालय की इमारत, रेलवे बांधकाम विभाग की इमारत को भी पूरी तरह तोड दिया गया है. यहांं पर जल्द ही सौंदर्यीकरण का काम भी शुरू होगा. रेलवे अमृत योजना के तहत अवांछित संरचनाओं को हटाया जा रहा है. यह विकास कार्य करते समय यात्रियों को प्लैटफॉर्म पर पहुंचने अथवा बाहर निकलने के लिए अच्छी व्यवस्था रखना जरूरी है, लेकिन पिछले चार माह से प्लैटफॉर्म पर जाने के लिए तैयार किया गया अस्थायी मार्ग काफी दयनीय अवस्था में है. स्टेशन के कुली और यात्रियों को सामान लाने ले जाने के लिए काफ ी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. इसके बावजूद रेल प्रशासन द्बारा कोई कदम नहीं उठाए गए है.
* शिलान्यास 2024 को हुआ
अमरावती संसदीय क्षेत्र से नवनीत राणा सांसद रहते 26 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से 554 से अधिक स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया था. तब से यह कार्य जारी है. अभी भी बडनेरा रेलवे स्टेशन के अनेक विकास कार्य होना शेष है.
* स्टेशन पर ही लॉजिंग व्यवस्था
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत ट्रेन रद्द होने अथवा देरी से आने पर किसी यात्री को रात के समय इधर-उधर भटकना अथवा परेशान न होना पडे, इसके लिए लॉजिंग व्यवस्था भी की गई है. बडनेरा रेलवे स्टेशन के जुनी बस्ती और नई बस्ती दोनो तरफ भव्य इमारत का निर्माण किया गया है. इसमें शौचालय, लॉजिंग व्यवस्था के अलावा उपहारगृह की दुकाने है. लॉज में रूकनेवाले यात्री से प्रति घंटा 60 रुपए किराया लिया जाता है. इस लॉज में सार्वजनिक 8 बेड की व्यवस्था है. इसकेे अलावा वातानुकूलित कमरे भी है. इस व्यवस्था के कारण यात्रियों को काफी राहत मिली है.





