बुजुर्ग महिला का प्लॉट परभारे बेच डाला

राजापेठ थाने में दो के खिलाफ मामला दर्ज

अमरावती/दि.29 – स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णार्पण कॉलोनी निवासी 69 वर्षीय बुजुर्ग महिला का देसाई लेआउट में स्थित प्लॉट को दो लोगों ने आपसी मिली भगत करते हुए बेच डाला. साथ ही उस महिला के स्थान पर किसी अन्य महिला को खरिदी-बिक्री कार्यालय में उपस्थित करते हुए प्लॉट की बिक्री के दस्तावेज भी फर्जी तरीके से बना डाले. यह बात ध्यान में आते ही उक्त महिला ने अपने साथ हुई जालसाजी की शिकायत राजापेठ पुलिस थाने में दर्ज कराई. जिसके आधार पर राजापेठ पुलिस ने मंगेश गंगाधर कुताने (45, गणेश रेसिडेन्सी) सहित एक अन्य ऐसे कुल दो आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरू कर दी है.
इस संदर्भ में शिकायतकर्ता महिला द्बारा पुलिस थाने में दी गई शिकायत में बाताया गया कि, विगत 20 जुलाई को सुबह 9 बजे उनके घर पर प्रदीप भागवत नामक व्यक्ति पहुंचा. जिसने उन्हें बताया कि, मंगेश उताने ने दलाली के जरिए उक्त बुजूर्ग महिला के नाम पर देसाई लेआउट में रहनेवाले प्लॉट को इसार चिट्ठी करते हुए बेच दिया है साथ ही प्रदीप भागवत ने उक्त महिला को अपने मोबाइल फोन पर इसार चिट्ठी से उस महिला के नाम पर रहनेवाला आधार कार्ड और बैंक में उसके नाम पर चेक के जरिए रकम जमा होने के लिखित सबुत भी दी है. जिसे देखकर उक्त महिला हैरत में पड गई. क्योंकि उसने अपना प्लॉट किसी को भी नहीं बेचा था. जिससे यह स्पष्ट हुआ कि, मंगेश उताने ने किसी अन्य महिला को उसके नाम पर दस्त पंजीयन कार्यालय में खडा करते हुए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उसके प्लाट का परभार्य सौदा कर डाला है. इसके चलते उक्त महिला ने राजापेठ पुलिस थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई की मंगेश उताने व प्रदीप भागवत ने आपस में मिलीभगत करते हुए उसके नाम पर रहनेवाले प्लॉट को बेच डाला. ऐसे में पुलिस ने धोखाधडी व जालसाजी का मामला करते हुए जांच करनी शुरू कर दी है.

Back to top button