शीतपर्व की आहट, राज्य में ठिठुरन कायम
आगामी तीन से चार दिन तक रहेगा असर

मुंबई/दि.18-केंद्रीय मौसम विभाग ने दी जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटे में राज्य के कुछ क्षेत्रों में ठंड का जोर बढने का अनुमान व्यक्त किया गया है. तथा कुछ क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में अंशत: बढोतरी दर्ज की है, फिरभी ठंड कायम रहेगी. राज्य में प्रमुखत: उत्तर महाराष्ट्र में ठंड का जोर कायम रहेगा, तो कोंकण में भी रात के समय और सुबह ठंड कायम रहेगी. वहीं मराठवाडा और विदर्भ के लिए आने वाले दिनों में ठिठुरन बढकर इसका परिणाम जनजीवन पर होगा, यह संभावना केंद्रीय मौसम विभाग ने व्यक्त की है. कुलमिलाकर राज्य में आगामी तीन से चार दिनों में ठंडी हवाओं के साथ कंपकंपाती ठंड का जोर रहेगा. राज्य में बढ रही ठंड का परिणाम फसलों, फलबागान और फूलों की खेती पर भी हो रहा है. मत्स्य व्यवसाय पर भी ठंडी का असर दिख रहा है.





