शरद पवार की अध्यक्षतावाली संस्था की होगी जांच

पवार चाचा-भतीजे को घेरने सीएम फडणवीस ने जारी किए आदेश

पुणे/दि.28 – राकांपा नेता शरद पवार की अध्यक्षतावाली वसंतदादा शुगर इन्स्टीट्यूट नामक संस्था की जांच करने का आदेश मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा जारी किया गया है. जिसके बाद शरद पवार गुट वाली राकांपा के विधायक रोहित पवार ने इस निर्णय की आलोचना करते हुए कहा है कि, भाजपा ने अब अपना मोर्चा बारामती की तरफ मोड दिया है. जिसके चलते अब यह सवाल पूछा जा रहा है कि, कहीं सीएम फडणवीस द्वारा पवार चाचा-भतीजे को घेरने के लिए कोई नई चाल तो नहीं चली जा रही.
बता दें कि, सीएम फडणवीस के अध्यक्षता के तहत विगत दिनों शक्कर उद्योग नियोजन बैठक में इस विषय को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. जिसके बाद शक्कर कारखानों की ओर से मिलनेवाली निधि का प्रयोग वसंतदादा शुगर इन्स्टीट्यूट द्वारा सही तरीके से किया जा रहा है अथवा नहीं, इसकी जांच करने हेतु एक विशेष समिति गठित करते हुए उक्त संस्था के खाताबही की जांच-पडताल करने का आदेश सीएम फडणवीस द्वारा जारी किया गया. साथ ही सन 2009-10 से लागू रहनेवाली इस योजना के तहत वसंतदादा पाटिल शुगर इन्स्टीट्यूट में हुए आर्थिक व्यवहार की रिपोर्ट सरकार के सामने पेश करने का निर्देश जांच-समिति को दिया गया. जिसके चलते शरद पवार गुट वाली राकांपा में अच्छा-खासा हडकंप देखा जा रहा है. वहीं शरद पवार गुट वाली राकांपा के विधायक रोहित पवार ने कहा कि, अपने सहयोगी दलों के पर कतरने में माहीर रहनेवाली भाजपा ने अब अपना मोर्चा ठाणे के बाद बारामती की तरफ मोड दिया है, ताकि घटक दलों के नेताओं की ताकत को कम किया जा सके.

Back to top button