बिहार की जनता ने कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष को दिया करारा जवाब
राणा दम्पति ने बिहार में एनडीए की जीत पर जताया हर्ष

* मोदी, शाह व फडणवीस को दिया बिहार की जीत का श्रेय
* उध्दव सहित विपक्षी नेताओं पर जमकर साधा निशाना
अमरावती/दि.14- बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्ववाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए को मिली शानदार सफलता से उत्साहित होकर भाजपा नेत्री व जिले की पूर्व सांसद नवनीत राणा तथा एनडीए का घटक दल रहनेवाली युवा स्वाभिमान पार्टी के विधायक रवि राणा ने जबर्दस्त हर्ष जताते हुए कहा कि बिहार की नजता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में पूरा भरोसा जताया है तथा बिहार विधानसभा में एनडीए को पूरे बहुमत के साथ स्पष्ट धनादेश दिया है. बिहार में भाजपा सहित एनडीए को मिली इस सफलता का श्रेय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी जाता है जो बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा की ओर से स्टार प्रचारक थे.
इसकेे साथ ही राणा दम्पति ने यह भी कहा कि बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक विपक्ष द्बारा इवीएम सहित मतदाता सूची को लेकर बेसीरपैर के आरोप लगाए जा रहे थे. जिनका बिहार की जनता ने करारा जवाब दिया हैं. जिसे सुनने के बाद अब कांग्रेस व शिवसेना उबाठा सहित सभी विपक्षी दलों ने अपनी नौटंकी को बंद कर देना चाहिए. इसके अलावा राणा दम्पति ने यह विश्वास भी जताया कि अमरावती सहित समुचे महाराष्ट्र में होने जा रहे निकाय चुनाव मे भी भाजपा सहित महायुति व एनडीए द्बारा इसी तरह की सफलता को दोहराया जाएगा. 
ऐतिहासिक जीत….
भारतीय जनता पार्टी और एनडीए ने आज बिहार में इतिहास रच दिया. आज बिहार में सबसे बडी जीत है और जनता ने भारतीय जनता पार्टी और नितेश कुमार एनडीए पर अपार विश्वास जताया है. इसी विश्वास के चलते आज एनडीए को 210 सीटें मिलने की संभावना है. यह जीत असाधारण है और इसके पीछे भारतीय जनता पार्टी का बड़ा हाथ है. बिहार में मिली जीत में नरेंद्र मोदी की छवि और नितेश बाबू द्वारा किए गए विकास कार्य साफ दिखाई दे रहे हैं. नरेंद्र मोदी का नेतृत्व राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जनोन्मुखी बन गया है. यह इसका जीता जागता उदाहरण है. इस जीत में महिलाओं और युवतियों के वोट निर्णायक रहे हैं. भविष्य में उत्तर प्रदेश और बंगाल में भी ऐसा ही होगा. और इसका परिणाम महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों में जरूर दिखेगा. एक बार फिर बिहार के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई.
-सुरेखा लुंगारे, उपाध्यक्ष,
भाजपा अमरावती, पूर्व पार्षद

बिहार में मोदीजी के नेतृत्व में खिला विकास का कमल
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिले स्पष्ट जनादेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकासवादी नेतृत्व पर जनता के गहरे विश्वास का प्रतीक बताते हुए अमरावती के पूर्व महापौर चेतन गावंडे ने बिहार की जनता का अभिनंदन किया है. गावंडे ने कहा कि बिहार के मतदाताओं ने जात-पात, धर्म-पंथ से ऊपर उठकर विकास, प्रगति और उज्ज्वल भविष्य के मार्ग को चुना है. उन्होंने कहा कि यह परिणाम बिहार की जनता द्वारा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए अब तक के विकासात्मक कार्यों को मिली एक बड़ी स्वीकृति है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार के इस ऐतिहासिक फैसले ने स्पष्ट कर दिया है कि जनता सिर्फ विकास चाहती है और उसे आगे ले जाने वाली सक्षम व दूरदर्शी सरकार को ही समर्थन दे रही है.

* एनडीए के विकासोन्मुखी कार्यों की जीत
बिहार विधानसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व
वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की
शानदार जीत बिहार की जनता द्वारा विकास,
सुशासन और स्थिरता में दिखाए गए दृढ विश्वास
का निर्णायक प्रमाण है. यह जीत एक बार फिर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को मिले व्यापक
समर्थन का प्रमाण है. यह अद्वितीय जीत केंद्रीय गृह
मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी.
नड्डा और एनडीए के महत्वपूर्ण घटक संयुक्त जनता
दल के नेता नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व, उचित
योजना और अथक प्रयासों से प्राप्त हुई है. महाराष्ट्र
के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस चुनाव अभियान में प्रभावी
भूमिका निभाई और बिहार में एक मजबूत अभियान चलाया. राष्ट्रीय
जनतांत्रिक गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं, नेताओं, समर्थकों और सहयोगी
दलों के सभी विजयी उम्मीदवारों और पदाधिकारियों को इस सफलता के
लिए हार्दिक बधाई. -प्रवीण पोटेटे पाटिल, पूर्व विधायक





