हत्या 36 और मारपीट की घटनाओं का प्रतिशत बढा
हाफ मर्डर 47, दुर्घटना, चोरी में आई कमी

* ग्रामीण पुलिस की परीक्षा
अमरावती/दि.28 – जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 1 जनवरी से 26 अक्तूबर के बीच 36 हत्याएं हो चुकी हैं. पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या 24 थी. यानी पिछले साल के मुकाबले इस साल हत्याओं में लगभग एक दर्जन की भारी बढ़ोतरी हुई है. गौरतलब है कि पिछले साल (जनवरी से दिसंबर) हत्याओं की 32 एफआईआर दर्ज की गई थीं. साल खत्म होने में अभी दो महीने बाकी हैं.
इस साल हत्या के प्रयास यानी मारपीट की कुल 47 एफआईआर दर्ज की गई हैं. पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या 55 थी. इस बीच, शारीरिक क्षति यानी शारीरिक नुकसान पहुंचाने के अपराधों में मामूली कमी आई है. इस साल 26 अक्तूबर तक शारीरिक क्षति के 1,139 मामले दर्ज किए गए, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या 1,168 थी. इस साल चोरी के मामलों में 95 की कमी दर्ज की गई. जबकि वाहन चोरी में तीन की बढ़ोतरी हुई है. इस साल चोरी के 522 मामले दर्ज किए गए. पिछले साल यह संख्या 627 थी.
* 179 लड़के-लड़कियों का अपहरण किया गया
जनवरी से 26 अक्तूबर के बीच ज़िले से कुल 179 नाबालिग लड़के-लड़कियों का अपहरण हुआ. इनमें चार नाबालिग भी शामिल हैं. पिछले साल यह संख्या 178 थी.
* अत्याचार की 100 से अधिक घटना
जनवरी से 26 अक्तूूबर के बीच बलात्कार की कुल 108 एफआईआर दर्ज की गई. पिछले साल यह संख्या 104 थी. वहीं छेड़छाड़ के मामलों में 50 की कमी आई. पिछले साल यह संख्या 252 थी. इस साल महिलाओं और बच्चियों से छेड़छाड़ की कुल 202 एफआईआर दर्ज की गई.
वर्ष 2024 वर्ष 2025
दुपहिया चोरी 187 190
घरफोडी 120 155
* अपराध में कमी आई
इस साल पिछले साल की तुलना में 146 एफआईआर कम दर्ज की गई हैं. पिछले साल 1 जनवरी से 26 अक्टूबर के बीच कुल 3602 एफआईआर दर्ज की गई थीं. जबकि इस साल इसी अवधि में यह संख्या 3456 तक सीमित रही.
* दुर्घटनाओं में काफी कमी
पिछले वर्ष 1 से 26 जनवरी तक अक्तूबर में 461 घातक, छोटी और गंभीर दुर्घटनाएं हुईं. इस वर्ष यह संख्या 394 है.





