दुर्घटना में घायल व्यक्ति ने दम तोडा

अमरावती/दि.8 – दुपहिया की टक्कर में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. मृतक व्यक्ति का नाम अचलपुर निवासी दीपक महादेवराव पावडे हैं.
जानकारी के मुताबिक 17 नवंबर को दोपहर में 4 बजे के दौरान दीपक पावडे यह अचलपुर से परतवाडा मार्ग पर रेलवे स्टेशन के गेट के पास खडा था. उस समय एमएच 27/ डीके 6663 क्रमांक की दुपहिया के चालक ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए दिपक को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. उस समय दीपक को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. लेकिन उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. इस प्रकरण में अचलपुर पुलिस ने 6 दिसंबर की रात आरोपी चालक के खिलाफ अमोल पावडे की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.

Back to top button