मंदिर की दानपेटी से पैसे चुरानेवाला धरा गया

ग्रामीण अपराध शाखा ने लिया हिरासत में

अमरावती/दि.26 – जिले के कुर्‍हा स्थित लहान देवी मंदिर संस्थान की दानपेटी का ताला तोडकर उसमें रखे 5500 रुपए चुरा लिए जाने के मामले की जांच करते हुए ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दल ने कुणाल उर्फ आदेश अरुण पारडे (30, चांगापुर) को कुर्‍हा बस स्टैंड परिसर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. इस आरोपी ने कुर्‍हा स्थित लहान देवी मंदिर संस्थान सहित चांदुर रेलवे के अंबापुर मंदिर में दानपेटी फोडकर वहां से पैसे चुराने का अपराध कबूल किया. जिसके बाद उसे आगे की कार्रवाई के लिए कुर्‍हा पुलिस के हवाले कर दिया गया.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन व ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में पीएसआई मो. तस्लीम व मुलचंद भांबूरकर तथा पुलिस कर्मी अमोल देशमुख, मंगेश लकडे, सचिन मसांगे, दिनेश कनोजिया व चालक पोकां नीलेश अंबाडकर के पथक द्वारा की गई.

Back to top button