डिक्की से चांदी के बर्तन चुराने वाला धरा गया
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.2 – कोतवाली थाना क्षेत्र के राजकमल चौक स्थित पालेकर बेकरी के सामने खडी दुपहिया की डिक्की से किसी ने 66 हजार रुपए मूल्य की चांदी की कटोरी और थाली चुरा ली. कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच करते हुए. आरोपी शंतनू गजानन पाटोले (21) नामक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का माल और घटना में इस्तेमाल की गई दुपहिया समेत कुल 1 लाख 51 हजार 710 रुपए का माल जब्त किया है.
बता दें कि, आयटीआय कॉलोनी निवासी पूनम धीरज घोंगडे (26) नामक महिला ने 30 जुलाई को जयस्तंभ चौक के एकता आभूषण नामक दूकान से 66 हजार 710 रुपए मूल्य की चांदी की कटोरी और थाली खरीदी थी. उसने यह बर्तन अपनी मोपेड गाडी के डिक्की में रखे और घर की तरफ जा रही थी. राजकमल चौक थी पालेकर बेकरी में वह कुछ सामान खरीदने के लिए गई तब किसी ने उनकी डिक्की से चांदी के बर्तन चुरा लिए थे. शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. थानेदार मनोहर कोटनाके , निरीक्षक रामदास पालवे, सहायक निरीक्षक विजय गिते, उपनिरीक्षक तुषार गावंडे, रंगराव जाधव, हेड कांस्टेबल हरीष बुंदेले, जवान प्रमोद हरणे, आकाश इंगोले, बाबुसिंग राठोड के दल ने मामले की जांच करते हुए मिली जानकारी के आधार पर कांबले लेआउट के मनकरना नगर निवासी शंतनू पाटोले को कब्जे में लेकर पूछताछ की तब उसने चोरी की कबुली दी. पुलिस ने उसके पास से चोरी का माल व घटना में इस्तेमाल की गई सुझूकी कंपनी की मोपेड गाडी क्रमांक एमएच 27/ डीवाय 4056 समेत कुल 1 लाख 51 हजार 710 रुपए का माल जब्त कर लिया है. मामले की जांच कोतवाली पुलिस आगे कर रही है.





