पूर्व सांसद नवनीत राणा को धमकाने वाले की तुरंत हो गिरफ्तारी
भाजपाईयों व युवा स्वाभिमानियों ने जिलाधीश से मिलकर उठाई मांग

* शहर पुलिस आयुक्त व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को भी सौंपा गया ज्ञापन
* सोशल मीडिया पर भाजपा नेत्री नवनीत राणा को दुबारा मिली है जान से मारने की धमकी
* गत रोज ही ‘इसाभाई’ नामक इंस्टा आईडीधारक का वीडियो आया था सामने
* युवा स्वाभिमान के विनोद गुहे ने राजापेठ थाने में दर्ज कराई है शिकायत
* इंस्टाग्राम पर रील डालकर राणा के लिए बेहद अश्लील भाषा का किया गया है इस्तेमाल
अमरावती /दि.8- भाजपा नेत्री व अमरावती संसदीय क्षेत्र की पूर्व सांसद नवनीत राणा को सोशल मीडिया के जरिए एक बार फिर जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया साईट इंस्टाग्राम पर इसाभाई नामक आईडीधारक द्वारा पोस्ट की गई एक रील के जरिए पूर्व सांसद नवनीत राणा के लिए बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें जान से मार देने की धमकी दी गई. यह बात सामने आते ही जहां गत रोज पूर्व सांसद नवनीत राणा के पीए विनोद गुहे ने राजापेठ थाने में शिकायत दर्ज करवाई, वहीं आज भाजपा एवं युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से जिलाधीश सहित शहर पुलिस आयुक्त व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए पूर्व सांसद नवनीत राणा को कडी सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने तथा पूर्व सांसद नवनीत राणा को धमकी देनेवाले व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग की गई है.
इस संदर्भ में भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, महिला शहराध्यक्ष गंगा खारकर एवं युवा स्वाभिमान पार्टी के शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे की अध्यक्षता के तहत भाजपाईयों व युवा स्वाभिमानियों के संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीश आशीष येरेकर, शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद से मुलाकात करते हुए उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. जिसमें कहा गया है कि, देश की संसद में जनप्रतिनिधि रह चुकी एक महिला के लिए अश्लील गालिगलौज करते हुए उन्हें जान से मार देने की खुलेआम धमकी दी गई है. यह बेहद गंभीर मामला है. साथ ही यह दंडनीय अपराध भी है. इसाभाई नामक इंस्टा आईडीधारक द्वारा किए गए इस कृत्य के चलते जहां एक ओर पूर्व सांसद नवनीत राणा की सुरक्षा और सम्मान खतरे में पड गए है. वहीं इसकी वजह से शहर सहित जिले में सामाजिक तनाव पैदा होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता. अत: सोशल मीडिया का दुरुपयोग करते हुए पूर्व महिला सांसद के खिलाफ जानबुझकर द्वेष फैलानेवाले व्यक्ति के खिलाफ तुरंत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए. साथ ही उसके सोशल मीडिया अकाउंट की भी सघन जांच की जाए. इसके अलावा पूर्व सांसद नवनीत राणा को आवश्यक पुलिस सुरक्षा भी उपलब्ध कराई जाए. इस समय संबंधित अधिकारियों को यह भी बताया गया कि, इसके पूर्व भी पूर्व सांसद नवनीत राणा को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है. अत: इस धमकी और कृत्य को अनदेखा नहीं किया जा सकता.
ज्ञापन सौंपते समय भाजपा शहराध्यक्ष नितिन धांडे, भाजपा महिला शहराध्यक्ष गंगा खारकर, महिला उपाध्यक्ष जया माहोरे, शीतल वाघमारे, राधा कुरील, मेघा हिंगासपुरे, तृप्ति वाठ, भारती पाटिल सहित सुनील काले, बादल कुलकर्णी, कौशिक अग्रवाल, ललित समदुरकर, मिलिंद बांबल, जयंत डेहनकर, गजानन देशमुख, सचिन ढापे, धनंजय भुजाडे, संजय आठवले, तुषार वानखडे, निकुंज राजा, भाग्यश्री देशमुख, प्रतिक इंगले, श्याम पाध्ये, मंगेश खोंडे, कुसूम साहू, उमेश निलगिरे, किशोर जाधव व तुषार अंभोरे तथा युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से वरिष्ठ मार्गदर्शक सुखदेव तरडेजा, पूर्व सांसद नवनीत राणा के स्वीय सहायक विनोद गुहे, विदर्भ उपाध्यक्ष ज्योति सैरिसे, पूर्व सभापति सुमती ढोके, महिला जिलाध्यक्ष सोनाली नवले, महिला शहराध्यक्ष अर्चना तालन व चंदा लांडे सहित साक्षी उमक, सारिका अवघड, कंचन कडू, विजया घोडेस्वार, भाग्यश्री देशमुख, वंदना जामनीकर, जागृति जोशी, प्रेमा लव्हाले, जया तेलखेडे, कल्पना शर्मा, वनिता तंतरपाले, अवि काले व दिपा धाकडे के साथ ही भाजपा व युवा स्वाभिमान पार्टी के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
* अंजनगांव सुर्जी में भी निकला मोर्चा
– तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन
इसके साथ ही भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा को सोशल मीडिया के जरिए जान से मार देने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आने के बाद अंजनगांव सुर्जी में भाजपा एवं युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से मोर्चा निकालते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया तथा पूर्व सांसद नवनीत राणा के लिए कडी सुरक्षा की मांग करने के साथ ही उन्हें अश्लील भाषा में जान से मार देने की धमकी देनेवाले इसाभाई नामक इंस्टा आईडीधारक को तुरंत गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कडी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई.
* क्या है पूरा मामला
बता दें कि, गत रोज पूर्व सांसद नवनीत राणा के स्वीय सहायक विनोद गुहे द्वारा राजापेठ पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के चलते यह मामला सामने आया. विनोद गुहे की शिकायत के मुताबिक 6 अगस्त की रात 8.30 बजे जब वह इंस्टाग्राम अकाउंट देख रहे थे तब उन्हें ईसाभाई नामक अकाउंट से एक रिल दिखाई दी. इस रिल में लाल शर्ट पहना एक युवक कार में बैठा नजर आता है और नवनीत राणा के खिलाफ अश्लील व धमकीभरी भाषा का इस्तेमाल करता है. रील में युवक कहता है नवनीत राणा, हिंदुस्तान सबका है. हिंदु, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी भाई-भाई है. तू पहले भी मार खा चुकी है. अब सीधे हत्या करेंगे. इस रिल में पूर्व सांसद नवनीत राणा को जान से मारने की धमकी साफ तौर पर दिखाई दे रही है. राजापेठ पुलिस ने संबंधित इंस्टाग्राम आईडी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. नवनीत राणा को इसके पूर्व भी लोकसभा चुनाव के बाद हैद्राबाद से जान से मारने की धमकी मिली थी. इस कारण मामले की गंभीरता को देखते हुए राजापेठ पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की है.





