बडनेरा से शेगांव निकली पैदलवारी
सावता मैदान में रिंगन समारोह

* शहर से निकली शोभायात्रा, 30 अक्तूबर को पहुंचेगी शेगांव
अमरावती/ दि. 25 – श्री गजानन महाराज चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से बडनेरा से शेगांव गजानन भक्तों की पैदल वारी शुक्रवार को रवाना हुई. इसके पूर्व सुबह 7 बजे शहर से शोभायात्रा निकाली गई. पश्चात सावता मैदान में रिंगण समारोह लिया गया. ‘गण गणात बोते’ की गूंज सभी तरफ थी.
बडनेरा शहर के जूनी बस्ती के मालीपुरा स्थित गजानन महाराज मंदिर से पैदल पालकी समारोह की सुबह 7 बजे शोभायात्रा से शुरूआत हुई. हरि नाम के गूंज के साथ शहर से शोभायात्रा निकाली गई. कंपासपुरा, ब्राह्मणपुरा, चावडी चौक मार्ग से शोभायात्रा सावता मैदान पहुंची. विविध स्थानों पर पालकी का स्वागत किया गया. सडकों पर रंगोली निकाली गई थी. सावता मैदान में वारकरी रिंगण समारोह समाप्त होने के बाद वारी शेगांव की तरफ रवाना हुई. पालकी समारोह का यह 14 वां वर्ष हैं. पैदल वारी में महिला – पुरूषोें का समावेश है. हर वर्ष दिवाली के बाद यह पालखी शेगांव जाती है. बडनेरा लौटने के बाद वारी का समापन कार्यक्रम होने वाला है.





