स्वाधीनता सेनानी केशरीसिंह रघुवंशी के पुतले की दयनीय अवस्था
ग्राम पंचायत और महाविद्यालय प्रशासन की लापरवाही

नांदगांव पेठ/दि. 20 – पूर्व जिला परिषद सदस्य नितिन हटवार ने आरोप लगाया है कि जिला परिषद हाईस्कूल एवं जूनियर कॉलेज, नांदगांव पेठ में स्थापित वीर स्वतंत्रता सेनानी केशरीसिंह रघुवंशी के पुतले की अवस्था लगातार खराब हो रही है और ग्राम पंचायत एवं कॉलेज प्रशासन इस गंभीर मुद्दे की अनदेखी कर रहा है.
पुतले के आसपास कूड़े का ढेर, टूटी-फूटी सीढ़ियां, ये सब देखकर हर देशभक्त का दिल दहल जाता है. हटवार ने आरोप लगाया है कि देश के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों के स्मारक की यह हालत इतिहास, संस्कृति और बलिदान का अपमान है. दो साल पहले, नितिन हटवार ने ग्राम पंचायत सभा में स्मारक की खराब स्थिति का मुद्दा उठाया था. उस समय सरपंच कविता डांगे और ग्राम विकास अधिकारी हर्षदा बांडे ने प्रतिमा के सौंदर्यीकरण के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की थी. हालांकि, आज तक कोई वास्तविक काम नहीं हुआ है. यह सिर्फ दिखावा है और सैनिकों के पुतले का अपमान बलिदान का अपमान है.
ग्रामीणों के अनुसार, यह स़िर्फ एक पुतले की दुर्दशा नहीं, बल्कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता के भाव धीरे-धीरे खत्म हो रहे है. उम्मीद तो यही थी कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे इस पुतले से प्रेरणा लें और इतिहास पर गर्व महसूस करें. लेकिन आज प्रेरणादायी माहौल की बजाय यह जगह गंदी और उदासीन नज़र आती है. नितिन हटवार ने मांग की है कि स्वतंत्रता सेनानी केशरीसिंह रघुवंशी के पुतले की तुरंत सफाई, रंगरोगन और आसपास के सौंदर्यीकरण, टूटी हुई सीढ़ियों की मरम्मत, स्मारक के चारों ओर हरित पट्टी और दीवार का निर्माण और नियमित रखरखाव के लिए स्थायी निधि उपलब्ध कराई जाए.





